प्रिंसीपल सहित पूरे स्टॉफ को अंदर बंद कर जड़ा ताला

Locked the whole staff including the principal in.

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना लागू नहीं करने पर स्टूडेंट्स यूनियन ने किया विरोध

संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम को लागू न किए जाने के विरोध में वीरवार को अकाल डिग्री कॉलेज मस्तुआणा की मैनेजमेंट के खिलाफ विद्यार्थियों ने पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन ललकार की अगुआई में प्रिसिपल दफ्तर का ताला लगाकर प्रिसिपल सहित दफ्तरी कर्मचारियों को अंदर बंद कर दिया। अकाल डिग्री कॉलेज मस्तुआणा के विद्यार्थी पिछले कई दिनों से पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम को लागू करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे थे।

इसके तहत 15 जुलाई को वाइस प्रिसिपल को ज्ञापन देकर मामले का हल करने की मांग की गई थी, कितु कॉलेज द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। इसके रोष में वीरवार को विद्यार्थियों ने प्रिसिपल के दफ्तर को ताला लगाकर दफ्तर के समक्ष ही धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी। करीब डेढ़ घंटे उपरांत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धरना हटवाने की कोशिश की, कितु विद्यार्थियों ने जिम्मेवार अधिकारियों से बातचीत करने के विश्वास के बाद ही ताला खोलकर दफ्तरी कार्रवाई शुरू होने दी। अकाल ट्रस्ट के सचिव, प्रिसिपल व एएसआई से विद्यार्थियों की हुई बातचीत बेनतीजा रही।

कॉलेज स्कालरशिप के पैसे न आने का तर्क देकर पूरी फीस के लिए अड़िग था, जिस कारण विद्यार्थी बैठक का बायकॉट करके बाहर आ गए। विद्यार्थियों ने एलान किया कि जीरो रुपये फीस पर दाखिला करवाने तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके जसविदर, मनजीत, लवप्रीत, हरमीक, कृष्ण, इंद्रजीत आदि उपस्थित थे।
जब अकाल कालेज कौंसिल के सचिव जसवंत सिंह खैहरा ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप में 80 फीसद हिस्सा केंद्र व 20 फीसदी हिस्सा राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। स्कालरशिप की रकम भी सीधे तौर पर विद्यार्थियों के खाते में जमा होती है, जिसके मद्देनजर मैनेजमेंट का इसमें कोई योगदान नहीं है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।