Hanumangarh News: विद्यालय के समक्ष की नारेबाजी
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। एक तरफ जहां भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था की जा रही है वहीं जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव मक्कासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल प्रशासन ने बच्चों के लिए पीने के पानी की टंकी पर ही ताला लगा दिया। आक्रोशित बच्चों ने शुक्रवार सुबह विद्यालय के समक्ष एकत्रित होकर नारेबाजी की। बच्चों ने कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे स्कूल गेट पर ही ताला लगा देंगे। गांव के युवा रघुवीर तंवर ने कहा कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांव मक्कासर का एकमात्र आदर्श विद्यालय है लेकिन विद्यालय के हालात ऐसे हैं सफाई व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं।
गांव में बने खेल ग्राउंड में भी कोई व्यवस्था नहीं है | Hanumangarh News:
विद्यालय प्रांगण में बैठने का मन नहीं करता। गर्मियों की छुट्टियों में स्कूल प्रशासन ने कभी आकर सार-संभाल करना उचित नहीं समझा। विद्यालय खुलने में दो दिन शेष बचे हैं लेकिन सफाई आदि नहीं करवाई गई। विद्यालय की दीवारें गिरने की कगार पर हैं। सुबह-शाम विद्यालय प्रांगण में खेलने के लिए दर्जनों खिलाड़ी आते हैं क्योंकि गांव में बने खेल ग्राउंड में भी कोई व्यवस्था नहीं है। जगह तो दे दी गई है पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जा रही। लेकिन विद्यालय में भी पीने के पानी की व्यवस्था नहीं। पानी की टंकी पर ताला लगाया हुआ है। मजबूरी में खिलाड़ियों को करीब आधा किलोमीटर दूर गोशाला में जाकर पानी लाना पड़ता है। Rajasthan News
विद्यालय में कक्षा-कक्षों के आगे गोबर के ढेर लगे हुए हैं। पिल्लर गिरे हुए हैं। ग्राम पंचायत और स्कूल प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद किसी ने इस समस्या की तरफ गौर नहीं किया। उन्होंने मांग की कि विद्यालय खुलने से पहले साफ-सफाई का कार्य करवाया जाए और पानी की टंकी पर लगा ताला खुलवाया जाए। वहीं मौके पर मौजूद स्कूल के एलडीसी का कहना था कि इसमें स्कूल प्राचार्य ही कुछ कर सकते हैं और उनके हाथ में कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि ताला इसलिए लगाया गया है ताकि चोरी न हो। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– दो मासूम बालक साइकिल समेत नहर में गिरे