पंजाब में दो हफ्तों के लिए बढ़ा लॉकडाउन, सुबह मिलेगी चार घंटे की छूट

Corona-in-punjab

चंडीगढ़। कोरोना संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू है। इस बीच पंजाब सरकार ने राज्य में दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. वहीं चार घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा की गई है। इस बारे में घोषणा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान रोजाना सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लोगों को चार घंटे की छूट दी जाएगी। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर आ सकते हैं और दुकानें खुल रही होंगी। उन्होंने कहा कि हमने राज्य में कर्फ्यू को दो और हफ्तों तक बढ़ाने का फैसला किया है।

बता दें कि सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से चर्चा के दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है। हालांकि कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जिन्होंने पूर्ण लॉकडाउन के बजाय कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन लागू करने पर जोर दिया है। ऐसे में तीन मई को कर्फ्यू खत्म होने से पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री ने उसे दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया। इसके अलावा पंजाब सरकार ने दुकानों को भी खोलने की बात कही है, ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें। घर से बाहर निकलते समय लोगों को मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।