इटली में कोरोना की नई लहर से लॉकडाउन

Corona in China

रोम (एजेंसी)। यूरोपीय देश में इटली में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की नई लहर के प्रकोप को देखते हुए अधिकारियों ने सोमवार से दुकानें, रेस्तरां और स्कूल बंद करने की घोषणा की है। इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने कोरोना की नई लहर की चेतावनी जारी करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि ईस्टर पर 3-5 अप्रैल को तीन दिनों के लिए देश भर पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। उन्होंने कहा कि इटली में एक वर्ष पहले कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते पहली बार देशभर में लॉकडाउन लगाया था। एक बार फिर संक्रमण के तेजी से प्रसार को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीमारी के कारण देश में एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पहुंचा ब्राजील

ब्रासीलिया। ब्राजील वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पहुंच गया है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 85,663 नए मामले दर्ज किये गये और इससे साथ ही इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 1,13,63,389 हो गयी। वहीं देश में इस महामारी से अब तक 2.75 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका पहले नंबर है, जहां अब तक 2.93 करोड़ लोग इसकी चपेट में आए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर भारत में इससे 1,13,63,389 प्रभावित हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।