पंजाब मंत्रिमंडल ने Lockdown 1 मई तक बढ़ाया

Interstate Border Seal, Traffic Pass

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए देश भर में 25 मार्च से लागू लॉकडाऊन पंजाब में एक मई तक बढ़ाया गया है। (Lockdown in punjab) यह फैसला आज पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया। यह जानकारी संसदीय मामलों के मंत्री ब्रहम मोहिंद्र ने दी। उड़ीसा के बाद पंजाब यह फैसला लेने वाला देश का दूसरा राज्य है। राज्य में कल तक बारह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है तथा 140 तक पाजिटिव केस सामने आये हैं।

लॉकडाऊन के कारण आर्थिक स्थिति पर पड़े दुष्प्रभाव के बावजूद कोरोना संकट पर काबू पाने के लिये मंत्रिमंडल को यह कठोर फैसला लेना पड़ा। इससे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि सरकार लाकडाउन को लेकर गंभीरता से विचार कर रही है । पाबंदियां खत्म करने को लेकर यह उचित समय नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।