कैंट में आयोजित कार्यक्रम में महासचिव हरचंद सिंह बरसट का गर्मजोशी से स्वागत
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव से पहले स्थानीय लोगों का आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होना जारी है। (Jalandhar) सोमवार को जालंधर कैंट में आप पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट के नेतृत्व में कई लोगआप में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:– सेवाओं में देरी व अनुचित ऐतराज लगाने पर होगी कार्रवाई: अरोड़ा
इस अवसर पर बरसट के साथ जालंधर कैंट के हल्का इंचार्ज सुरिंदर सिंह सोढ़ी, पंजाब सचिव राजविंदर कौर थियाड़ा, लोकसभा इंचार्ज मंगल सिंह, अमृत पाल सिंह जिला अध्यक्ष (शहरी), परमिंदर सिंह बराड़ यूथ विंग सेक्टर जालंधर और अन्य नेताओं ने पार्टी में शामिल हुए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया। (Jalandhar Lok Sabha By-Election) बरसट ने कहा की पंजाब में जब से भगवंत मान के नेतृत्व में आप की सरकार बनी है, राज्य लगातार तरक्की के रास्ते पर चल रहा है। चाहे पंजाबियों को महंगे बिजली के बिलों से राहत देना हो, लोगों को सस्ते दाम पर रेत उपलब्ध कराना हो, पिछली भ्रष्ट सरकारों के जंगल राज को खत्म करना और राजनेताओं द्वारा पाले गए माफियाओं की गिरफ्त से बाहर निकालकर पंजाब को फिर से तरक्की की राह पर ले जाने का मुद्दा हो, तीन करोड़ पंजाबियों द्वारा चुनी गई मान सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए लगातार दिन-रात प्रयास कर रही है।
पेंशनर फेडरेशन ने ‘आप’ को दिया समर्थन
पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन, (पंजाब) पीएसपीसीएल/पीएसटीसीएल ने आगामी जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन (सर्कल जालंधर) के एक कार्यक्रम में फेडरेशन के महासचिव लखबीर सिंह ने सोमवार को मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि आप सरकार उनकी वर्षों पुरानी लंबित मांगों को पूरा करेगी, जिन्हें पिछली अकाली और कांग्रेस सरकारों ने नजरअंदाज कर दिया था। फेडरेशन के सदस्यों ने जालंधर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए घर-घर जाकर प्रचार करने का फैसला किया और कहा कि केवल ‘आप’ ही आम लोगों की समस्याओं को सुनने और हल करने में दिलचस्पी रखती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।