एलएलबी द्वितीय वर्ष की परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर (Dr. Bhimrao Ambedkar Law University, Jaipur) की ओर से आयोजित एलएलबी द्वितीय वर्ष की परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। टाउन के नेहरू मैमोरियल विधि महाविद्यालय का एलएलबी द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। LLB Result 2024
परीक्षा परिणाम में कॉलेज के छात्र नरेन्द्र अग्रवाल पुत्र बैजनाथ ने 66.77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम, छात्रा अनुप्रिया पुत्री देवेन्द्र शर्मा ने 65.44 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय एवं खुशबू अग्रवाल पुत्री विनोद कुमार अग्रवाल ने 65.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीताराम ने बताया कि एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर की वरीयता सूची में भी उच्च स्थान प्राप्त किया है।
प्राचार्य ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत व दृढ़ इच्छा शक्ति का परिणाम है। महाविद्यालय के इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए प्राचार्य ने स्टॉफ को बधाई देते हुए साधुवाद दिया। संस्था अध्यक्ष अमरचन्द सिंघल, सचिव राजकुमार अग्रवाल एवं निदेशक अमित माहेश्वरी ने सफल हुए छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद एवं बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। LLB Result 2024
Rajasthan Palanhar Yojana: पालनहार योजना के तहत बच्चों को मिलेंगे 150 करोड़ रुपये!