छाया की तलाश में भटकता बेसहारा पशुधन

Livestock livestock wandering in search of shadows

अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)।

जैसे-जैसे गर्मी का मौसम आगे बढ़ रह है, वैसे-वैसे ही तापमान भी बढ़ रहा है। गर्मी के साथ तीखी और चिलचिलाती धूप अपने तेवरों से परेशान कर रही है। एक ओर जहां यह तीखी धूप आमजन के लिए सहन करनी मुश्किल हो रही है तो वहीं शहर भर में प्रत्येक गली तथा चौराहे पर विचरण करने वाले बेसहारा पशुओं के लिए भी यह मौसम परेशानी का सबब बना हुआ है। शहर में बेसहारा पशुओं की भरमार है और सभी आवारा पशुओं को गौशालाओं में जगह नहीं मिलने के कारण यह पशु बड़ी संख्या में धूमते छाया की तलाश में भटकते देखे जा सकते है।

अक्सर देखा गया है कि बिजली बोर्ड कार्यालय के पास, वार्ड नम्बर 9 में, वार्ड नम्बर 15 में बाबा रामदेव मंदिर के पास, प्रेमनगर में नहर के पास, आर.सी.पी. कॉलोनी में हनुमान मंदिर के पास, जहां पर भी इन आवारा बेसहारा को छाया मिलती है, पशुओं का जमघट लग जाता है। वर्तमान में नई धान मंडी के पास आवारा पशुओं के लिए गौभक्तों द्वारा खुले में एक बाड़ा बनाकर चारे की व्यवस्था की हुई है, परन्तु इन दिनों तीखी धूप के कारण बेसहारा पशु वहां नहीं जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ अन्य स्थान भी हैं, जहां पर कि दिन रात बेसहारा पशुओं की भरमार रहती है। लेकिन लू एवं भयंकर गर्मी में इन पशुओं के लिए पर्याप्त जगह क्षेत्र में उपलब्ध नहीं होने से इन पशुआें को शहर भर की गलियों में छाया की तलाश में भटकना पड़ रहा है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।