पशुधन सहायक भर्ती के अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को शीघ्र देंगे नियुक्ति : पशुपालन मंत्री

Jaipur News
पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया

जयपुर। पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया (Lalchand Kataria) ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि उच्च न्यायालय से उचित फैसला आते ही पशुधन सहायक भर्ती (अनुसूचित क्षेत्र टीएसपी)-2022 में अनारक्षित श्रेणी का भी परिणाम जारी कर चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभाग की ओर से महाधिवक्ता से चर्चा भी की गई है। Jaipur News

पशुपालन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) के 197 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित की गई थी। इसमें से आरक्षित श्रेणी के 91 पदों पर परिणाम जारी कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी दे दी गई है। जबकि अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के न्यायिक प्रक्रिया में जाने के कारण उनका परिणाम अभी लंबित है। Livestock Assistant Recruitment

इससे पहले विधायक कैलाशचंद मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कटारिया ने बताया कि पशुधन सहायक भर्ती, 2022 के अंतर्गत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के स्तर से अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) के आरक्षित श्रेणी का परिणाम जारी किया जा चुका है, परन्तु अनारक्षित श्रेणी का परिणाम उच्च न्यायालय, जोधपुर में वाद लंबित होने के कारण महाधिवक्ता, राजस्थान सरकार की राय अनुसार जारी किया जाना शेष है। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– अंगदान बढ़ाने को प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में बनेगी ऑर्गन ट्रांसप्लांट कमेटी