जाखल (तरसेम सिंह)। बरनावा स्थित आश्रम से लाइव प्रोग्राम में जहां साध-संगत ने बड़ी-बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से पूज्य गुरु जी के दर्शन किए और वचन सुने। इसी खुशी में चांदपुर की साध-संगत ने नाच गाकर जागो निकालकर अपनी खुशी को व्यक्त किया। जानकारी देते हुए गांव भंगीदास जस्सी इन्सां ने बताया कि सेवादारों ने नामचर्चा घर को दुल्हन की तरह सजाया हुआ है। नामचर्चा घर में पूज्य गुरु जी के लाइव दर्शन करके साध-संगत में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वीरवार को भी देर शाम गांव चांदपुरा में साध-संगत की ओर से पंजाबी भांगड़ा, हरियाणवी डांस, जागो निकाल कर अपनी खुशी को व्यक्त किया। 15 मैंबर जंटा इन्सां, मंजीत इन्सां व भंगीदास ने कहा आज भी हम सब पूज्य गुरु जी के अडोल आशिक हैं और हमारा दृढ़ विश्वास सदा अपने पूज्य गुरु जी के प्रति बना रहेगा। साध-संगत अब दोगुनी रफ्तार के साथ मानवता भलाई के कार्य करेगी। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने 142 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का संकल्प भी किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।