सचिन-सहवाग समेत 6 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा (Virat Kohli)
- विराट कोहली सबसे ज्यादा दोहरे शतक के मामले छठे खिलाड़ी, महेला जयवर्धने और वॉली हेमंड की बराबरी की
- कोहली ने सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रिकी पोंटिंग, जावेद मियांदाद, युनिस खान, मर्वन अटापट्टू को पीछे छोड़ा
खेल डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को विराट कोहली (virat kohli) और रविंद्र जडेजा क्रीज पर हैं। भारतीय कप्तान कोहली ने टेस्ट करियर का 7वां दोहरा शतक लगाया। वे ऐसा करने वाले वे दुनिया के छठे और पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। कोहली ने सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रिकी पोंटिंग, जावेद मियांदाद, युनिस खान, मर्वन अटापट्टू को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने टेस्ट में 7000 रन भी पूरे कर लिए। वे कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले सर डॉन ब्रैडमैन ने 6 दोहरे शतक लगाए थे।
कोहली ने इंजमाम को पीछे छोड़ा (Virat Kohli)
कोहली ने सबसे ज्यादा शतक के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी गैरी सोबर्स और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (25) को पीछे छोड़ दिया।
- कोहली का यह 69वां अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैदान पर 12वां शतक है।
- वे सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर (51), राहुल द्रविड़ (36) और सुनील गावस्कर (34) के बाद चौथे भारतीय हैं।
- कोहली ने 10 पारियों के बाद शतक लगाया। उन्होंने पिछला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में दिसंबर 2018 में लगाया था।
- तब उन्होंने 123 रन की पारी खेली थी।
- विराट का कप्तान के तौर पर यह 19वां शतक है।
- स्मिथ ने कप्तान रहते 25 टेस्ट शतक लगाए थे।
- कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर एलन बोर्डर, स्टीव वॉ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है।
- इन तीनों ने कप्तान रहते 15 टेस्ट शतक लगाए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।