- फूली नहीं समा रही साध-संगत
- बोले-सतगुरु जी ने निहाल कर दिये
- लड्डू बांटकर और मानवता भलाई के कार्य कर खुशियां मना रही साध-संगत
कनीना (सच कहूँ/रामपत)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के लाइव दर्शन होने से कनीना ब्लॉक की साध संगत में भारी उत्साह है। इस खुशी के अवसर पर कनीना में राजपाल इन्सां ने लड्डू बांटे। रामकला इन्सां ने गांव पोता में एक गरीब को 1 महीने का राशन दिया। कनीना ब्लॉक के जिम्मेवारों ने कहा कि सतगुरु जी के दर्श दीदार करके जो खुशी हो रही है, उसे शब्दों में ब्यां नहीं किया जा सकता। कनीना ब्लॉक के भंगीदास नरेश इन्सां ने बताया कि जबसे पिताजी आए हैं संगत में भारी उत्साह व वचन मानकर संगत अपने घरों में खुशियां मना रही है। अटेली ब्लॉक से गजराज इन्सां ने कहा कि सतगुरु जी ने बल्ले-बल्ले कर रखी है। महेंद्रगढ़ ब्लॉक से भंगीदास नरेंद्र इन्सां ने बताया कि हम पूज्य गुरु जी के वचनों के अनुसार अपने अपने घरों में खुशियां मना रहे हैं। नारनौल से ओमप्रकाश इन्सां, गुढा गांव के महेंद्र इन्सां, सुबे सिंह इन्सां, छोटूराम इन्सां पोता, मनीषा इन्सां, अशोक इन्सां, अनिल इन्सां, राजबाला इन्सां, राजवीर इन्सां, रामपत इन्सां, जागेराम इन्सां, मास्टर महावीर इन्सां, कैलाश इन्सां, पुष्पा इन्सां, राकेश इन्सां, मोतीलाल इन्सां, बिना इन्सां, संतरा इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां, करण सिंह इन्सां, सूरत इन्सां, रणबीर इन्सां एवं सभी साध-संगत ने लाइव दर्शन होने पर खुशी मनाई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।