ट्रेलर में पंजाब से गुजरात जा रही शराब | Liquor Smuggler
नागौर (सच कहूँ न्यूज)। जिले की सदर थाना पुलिस की टीम में मंगलवार रात गश्त के दौरान खरनाल गांव के पास एक ट्रक ट्रेलर से अवैध अंग्रेजी शराब की 575 पेटियां बरामद की है, जिसकी मार्केट वैल्यू 70 लाख रुपए है। शराब तस्करी करते आरोपी तेजा राम जाट पुत्र घमण्डा राम (24) एवं नरेश उर्फ हरखाराम जाट पुत्र भैरा राम (21) निवासी शिवकर धने का तला थाना सदर बाडमेर को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। Nagaur News
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे। मंगलवार देर रात गश्त के दौरान थाना सदर के एसआई अमरचंद को सूचना मिली थी कि वीर तेजा पैनोरमा खरनाल के पास एक ट्रेलर खड़ा है, जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार व सीओ ओम प्रकाश गोदारा के सुपरविजन एवं एसएचओ सुखराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
एसपी जोशी ने बताया कि उप निरीक्षक अमरचंद मय टीम के जैसे ही मौके पर पहुंचे, पुलिस को आता देख दो युवक ट्रेलर स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें डिटेन किया गया। ट्रेलर के पीछे तिरपाल लगा हुआ था। तलाशी ली गई तो देखा ट्राले को मोडिफाइड कर अंदर मजबूत लोहे का चद्दर लगाकर एक कंटेनर नुमा बॉक्स बनाया हुआ था। बॉक्स चारों ओर से अच्छी तरह से लोहे की चद्दरों से ढका हुआ था। चद्दर काटकर तलाशी ली गई तो ऑफिसर चॉइस ब्रांड की कुल 245 पेटी और मैकडॉनल्ड नंबर वन ब्रांड की 330 पेटियां अंग्रेजी शराब की मिली। इस पर ट्रक सवार आरोपी तेजाराम जाट और नरेश उर्फ हरखाराम जाट को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर अवैध शराब समेत ट्रेलर जप्त किया गया। Nagaur News
यह भी पढ़ें:– Delhi Liquor Policy Case: आप सांसद संजय सिंह गिरफ्तार