शराब बंदी पर इस भाजपा मंत्री का आया बड़ा ब्यान!

Odisha News
शराब बंदी पर इस भाजपा मंत्री का आया बड़ा ब्यान!

Liquor ban in Odisha? ओडिशा (एजेंसी)। समाज में बढ़ते नशे और उसकी लत को देखते हुए ओडिशा की नवनिर्वाचित मोहन चरण माझी सरकार कथित तौर पर राज्य में शराबबंदी की योजना बना रही है। सरकार का मानना है कि यदि पूरी तरह से नहीं तो, भाजपा सरकार कथित तौर पर राज्य को ‘चरणबद्ध तरीके से’ शराब मुक्त बनाने पर विचार हो। Odisha News

”शराब की लत के कारण समाज प्रदूषित हो रहा है’’ | Odisha News

शराबबंदी को लेकर ओडिशा के सामाजिक सुरक्षा और विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण मंत्री नित्यानंद गोंड ने बुधवार को दोहराया कि राज्य सरकार पूरे राज्य में शराबबंदी की योजना बना रही है। गोंड अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। ओडिशा टीवी ने गोंड के हवाले से कहा, ‘‘राजस्व के नुकसान के डर से शराब की बिक्री को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता। शराब की लत के कारण समाज प्रदूषित हो रहा है।’’

उन्होंने अन्य राज्यों में शराबबंदी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘शराब की लत जीवन को बर्बाद कर रही है। यह समाज को संकट की ओर ले जा रही है। हमारी सरकार ओडिशा को शराब मुक्त बनाने और मादक पदार्थों के उपयोग को हतोत्साहित करने पर विचार करेगी।’’ Odisha News

Interest Rates on PPF, SSY to increase : मोदी 3.0 सरकार पीपीएफ, एसएसवाई और छोटी बचत योजनाओं पर बढ़ाएग…