कापे, गण्डासी व लाठियों से वार कर मारी चोटें, छीने बीस हजार रुपए
हनुमानगढ़। शराब ठेका सेल्समैन को कुछ जनों के खिलाफ गवाही देना महंगा पड़ गया। गवाही देने की रंजिश के चलते सामने वाली पार्टी के लोगों ने कापा, गण्डासी, पिस्तौल, लाठियों से लैस होकर सेल्समैन व उसके साथी पर हमला कर दिया। कापे, गण्डासी व लाठियों से वार कर सेल्समैन के साथी को गम्भीर चोटें मारी। सेल्समैन से बीस हजार रुपए छीन लिए। घायल शख्स को हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। Hanumangarh News
इस संबंध में सेल्समैन की रिपोर्ट के आधार पर पीलीबंगा पुलिस थाना में पांच नामजद व आठ-दस अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार राकेश कुमार (24) पुत्र कृष्णलाल जाट निवासी गांव प्रेमपुरा पीएस पीलीबंगा ने लिखित रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि वह ग्राम पंचायत प्रेमपुरा के शराब ठेका पर सेल्समैन है। वह शनिवार की देर शाम करीब 7.45 बजे चक 26 पीबीएन के शराब ठेका की बिक्री के रुपए लेने के लिए रामकुमार को साथ लेकर चक 26 पीबीएन में गणेशाराम पुत्र ओमप्रकाश ओड के घर गया।
जान से मारने की नियत से हमला
वह रुपए लेकर गणेशाराम के घर से बाहर निकला तो सडक़ पर मनप्रीत सिंह पुत्र राजासिंह जटसिख निवासी 26 पीबीएन, मैनपाल पुत्र हंसराज मेघवाल निवासी प्रेमपुरा, भंवरलाल उर्फ कृष्णलाल पुत्र रजीराम मेघवाल निवासी 24 पीबीएन बी, मांगीलाल व आदराम पुत्र गोपीराम मेघवाल निवासी 24 पीबीएन ए तथा 8-10 अन्य व्यक्ति कापा, गण्डासी, पिस्तौल, लाठियों से लैस होकर खड़े थे।
उसके बाहर आते ही इन लोगों ने उस पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। रामकुमार ने उसको बचाने के लिए धक्का दे दिया। इससे कापा रामकुमार के कंधे व गर्दन पर दो जगह लगने से चोटें आईं। मैनपाल ने कंधे पर कापा से वार किया व गर्दन पर मनप्रीत ने कापे से वार किया। मांगीलाल व आदराम ने गण्डासियों व लाठियों से उसकी मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त कर दी।
हमलावरों ने उसे कहा कि उसने उनके खिलाफ गवाही दी थी
हमलावरों ने उसे कहा कि उसने उनके खिलाफ गवाही दी थी। अब उसकी गवाही कौन देगा। यह कहते हुए उससे 20 हजार रुपए छीनकर भाग गए। रामकुमार के चोटें लगने पर सूरतगढ़ के हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से अत्यधिक चोटें होने के कारण श्रीगगानंगर रेफर कर दिया। राकेश कुमार के अनुसार उसने हमलावरों के खिलाफ गवाही दी थी। इसकी रंजिश हमलावर उससे रखते हैं तथा धमकी दी कि अब उनके खिलाफ गवाही दी तो जान से मार देंगे। यह लोग उसके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। राकेश कुमार के अनुसार हमलावरों ने एक गिरोह बना रखा है।
इस गिरोह के सदस्य अवैध धंधा करते हैं। जो भी इनके खिलाफ शिकायत करता है उनसे रंजिश रखने लग जाते हैं और धमकियां देते रहते हैं कि उनके खिलाफ पहले से ही बहुत मुकदमे हैं। पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। पुलिस ने शराब ठेका सेल्समैन राकेश कुमार की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एसआई हरबंश लाल के सुपुर्द की है। Hanumangarh News