बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Barnala News: जिला बरनाला में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर एसएसपी सन्दीप मलिक के सहयोग से आबकारी अधिकारी बरनाला नवजोत सिंह द्वारा बाहरी राज्यों से समग्लिंग होकर आ रही शराब व लाहन की आवक को रोकने के लिए एक विशेष मुहिम चलाई गई है। इसके तहत आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की सांझी टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों द्वारा जिले में नाके लगाकर व जिन क्षेत्रों में अवैध शराब की कसीदगी होने व बाहरी राज्यों से समग्लिंग होकर आई शराब की बिक्री की संभावना है, की चैकिंग की जा रही है। Barnala News
इसके अलावा इन टीमों द्वारा जिले के खाली गोदाम, शैलर, ढाबे व अन्य जगहों पर जहां शराब को जमा किया जा सकता हो, की भी छापेमारी की जा रही है। इस दौरान इन टीमों द्वारा आदर्श चुनाव संहिता लागू होने से लेकर अब तक 168 बोतल देसी शराब, 320 लीटर लाहन व 341 लीटर अवैध शराब की रिकवरी की गई है व 14 लोगों के विरूद्ध मामले दर्ज किए गए हैं। यहां यह भी यकीनी बनाया जा रहा है कि आबकारी विभाग के मुख्य कार्यालय द्वारा पंजाब राज्य चुनाव आयोग व जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की उल्लंघना न की जाए। Barnala News
यह भी पढ़ें:– अमृतसर में पाकिस्तान की बड़ी साजिश, ऐसे हुआ खुलासा