गोगामेड़ी पुलिस थाना की कार्यवाही | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गोगामेड़ी थाना पुलिस (Gogamedi Police) ने अवैध शराब व बिक्री राशि बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है। गोगामेड़ी पुलिस थाना प्रभारी एसआई राधेश्याम ने बताया कि हैड कांस्टेबल गजानंद के नेतृत्व में गठित टीम सोमवार रात्रि को गश्त कर रही थी। Hanumangarh News
गश्त के दौरान पुलिस टीम ने गांव ढाणी बेरवाल में पालाराम उर्फ धर्मपाल (39) पुत्र हरिसिंह जाट निवासी ढाणी बेरवाल पीएस गोगामेड़ी के कब्जा से चार कार्टून में 42 बोतल देसी शराब, दो कार्टून में 24 बोतल बीयर, चार कार्टून में वोदका शराब के 180 प्लास्टिक पव्वे, नौ कार्टून में देसी मदिरा के प्लास्टिक के 432 पव्वे, एक कार्टून में अंग्रेजी शराब के 20 पव्वे बिना लाइसेंस व बिना परमिट बरामद किए। साथ ही 5170 रुपए की बिक्री राशि बरामद कर पालाराम को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल गजानन्द, कांस्टेबल पवन कुमार, विक्रम शामिल रहे। इस कार्यवाही में हैड कांस्टेबल प्रवीण व जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– पिकअप गाड़ी से 2 लाख रुपए की संदिग्ध राशि जब्त