Home Remedies For Lips: आपके चेहरे की शान, होती है आपकी मधुर मुस्कान। पर ये मधुर मुस्कान कई बार होठो के काला पड़ जाने के कारण गायब हो जाती है और ये मधुर मुस्कान अपने चेहरे से गायब करने में कहीं न कहीं हमारी ही दिनचर्या जिम्मेवार होती है। हर रोज प्रयोग किए जाने वाले कैमिकल्स युक्त प्रोडक्ट, कुछ अन्य नशीले पदार्थों का सेवन हमारे चेहरे की शान हमारे होठो की मधुर मुस्कान छीनने में कामयाब हो जाते हैं। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने होठो का सही ढंग से ख्याल नहीं रख पाते जिसकी वजह से भी हमारे होठो की मुस्कान छिन जाती है क्योंकि कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने या नशीले पदार्थों का सेवन करने से धीरे-धीरे हमारे होठ काले होते चलते जाते हैं, जिसके कारण हम हंसना ही भूल जाते हैं।
ऐसे में होठो का कालापन दूर करने के लिए अनाब-शनाब कुछ भी उल-जुलूल उपाय अपनाते हैं लेकिन होठो का कालापन दूर करने में नाकाम होते जाते हैं। इस अवस्था में आपको घबराने की आवश्यकता नहीं हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से आपकी इस परेशानी से निजात दिलाने के कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिनको अपनाकर आप अपनी मधुर मुस्कान फिर से चेहरे पर कायम रख सकते हैं जो इस्तेमाल करने में भी आसान हैं और आसानी से आपके घर में ही वो चीजें उपलब्ध होंगी जो आपके होठो का कालापन दूर करने में अहम भूमिका निभा सकेंगी।
क्यों होते हैं होठ काले | Home Remedies For Lips
आपके होठो के कालेपन का एक ही कारण हो सकता है कि आप अपने होठो का सही ढंग से ख्याल नहीं रख पाते हैं, उनकी नियमित देखभाल नहीं कर पाते। अगर आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव करें, कुछ नुकसानदायक चीजें खाने या पीने से परहेज करें तो काफी हद तक आप अपने होठो का काला होने से बचा सकते हैं। क्योंकि आपकी नियमित दिनचर्या ही आपके शरीर को फायदा और नुकसान पहुंचाने में मददगार साबित होती है। इसलिए बहुत ही जरूरी है कि आप अपने शरीर की उचित देखभाल करें। ऐसे कौन-कौन से कारण हो सकते हैं जो आपके होठो का कालापन बढ़ाते हैं, जानिए विस्तार से :-अपनी दिनचर्या में ज्यादा से ज्यादा रासायनिक प्रोडक्ट्स का उपयोग आपके होठो को काला करने में प्रभावी साबित होते हैं।
नशीले पदार्थों का सेवन भी आपके होठो का कालापन बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जैसे धूम्रपान, ड्रिंक्स आदि। इनके नियमित सेवन से आप कई बीमारियों से भी ग्रसित हो सकते हैं। लिप पिगमेंटेशन भी उनमें से एक है। सूर्य की तेज किरणें भी आपके होठो का कालापन बढ़ाती हैं ऐसा इसलिए कि सूर्य की पैराबैंगनी किरणें आपकी त्वचा पर गहरा प्रभाव छोड़ती है जिससे होठ अक्सर काले पड़ जाते हैं।
विटामिन सी और विटामिन बी-12 ऐसे पोषक तत्व हैं जो आपकी त्वचा का गोरापन बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं इन्हीं अति आवश्यकत पोषक तत्वों की कमी के कारण हमारे होठो का कालापन बढ़ने लगता है जिनकी कमी को दूर करना अति आवश्यक होता है। बहुत से महिलाओं को शौक होता है विभिन्न प्रकार की लिपस्टिक का इस्तेमाल करने का, जो होठो को काला करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए ज्यादा लिपस्टिका का इस्तेमाल करने से गुरेज करना चाहिए।
डाक्टरों के अनुसार अपने होठो की उचित देखभाल नहीं करने से भी होठो का कालापन बढ़ जाता है और ये एक अहम कारण हो सकता है। डाक्टरों का मानना है कि होठो को बार-बार चबाने से या होठो पर बार-बार जीभ फेरने से भी होठ काले हो सकते हैं।
आइये अब जानते हैं होठो के कालेपन से बचने के घरेलू उपाय:-
कई बारे देखने में आता है कि होठो के कालेपन को दूर करने के लिए विभिन्न प्रकार के बाजारू प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है जोकि कई बार घातक सिद्ध हो जाते हैं, जिनका कई बार साइड इफेक्ट आपके शरीर या होठो की त्वचा पर पड़ सकता है। वहीं दूसरी ओर आपकी रसोई में ही कुछ घरेलू नुस्खे होते हैं जिन्हें हमेशा से ही भरोसेमंद के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। ये ऐसे प्राकृतिक उपाय हैं जिन्हें आसानी से अपनाया भी जा सकता है और इन पर भरोसा भी किया जा सकता है। आइये जानते हैं वो प्राकृतिक उपाय क्या हैं:-
विटामिन सी युक्त नींबू मिक्स शहद: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नींबू और शहद दोनों ही ऐसी घरेलू चीजें हैं जिनमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जिसे एस्कोरबिक एसिड के नाम से भी जाना जाता है। यह विटामिन हमारे शरीर की त्वचा पर ब्लीचिंग एजेंट के तौर पर कार्य करता है। इसलिए ज्यादातर ब्यूटी उत्पाद बनाने में इनका उपयोग कारगर माना गया है। ज्यादातर क्या, ऐसा कोई ब्यूटी उत्पाद नहीं होगा जिनमें इन दोनों चीजों का इस्तेमाल नहीं किया जाता हो। सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स में नींबू और शहर का अर्क इस्तेमाल किया जाता है।
सामग्री एवं विधि:-काले होठो से हैं परेशान तो ये घरेलू नुस्खे आएंगे कामहोठो का कालापन दूर करने में यह प्राकृतिक उपाय बहुत ही कारगर माना गया है जिसके लिए सामग्री के तौर पर एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच शहद, एक मुलायम कपड़ा, पानी की कुछ बूंदें।
विधि: शहद में नींबू का रस निचोड़कर दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें। यह मिश्रण बनने के बाद अपने होठो पर इस लेप को एक घंटे तक लगाकर रखें। पूरे एक घंटे बाद एक मुलायम तौलिए या गीले कपड़े से पोंछ लें। यह मिश्रण दिन में आप कई बार भी लगा सकते हैं। क्योंकि यह एक प्राकृतिक उपाय है इसका आपके चेहरे पर कोई साइड इफे क्ट नहीं पड़ता है और फायदा हर बार प्रयोग करने से लाजमी पड़ता है।
क्या क्या हैं लाभ:- नींबू और शहद दोनों ही एंटीबाइटिक होते हैं। बता दें कि कच्चे शहर में फ्लेवोनोइड और पॉलीफेनॉल गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो एंटीआॅक्सीडेंट का काम करते हैं। होठों के नए टिशूट के विकास में शहद काफी मददगार साबित होता है। शहद में एंटीमाइक्रोबिलयल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीएलर्जिक, एंटीटॉक्सिक, हीलिंग माइस्चराइजिंग और रक्त साफ करने से भरपूर गुण होते हैं जो स्किन को साफ करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इसलिए नींबू और शहद का मिश्रण हमारे होठो की त्वचा को सॉफ्ट और साफ करने में अहम योगदान देता है।
चुकन्दर के टुकड़े: प्रकृति की कुछ नियामतें ऐसी होती हैं जो कुदरती कमाल करती हैं। उनमें से ही एक है चुकन्दर जिसमें प्राकृतिक गुण होता है कि वो लाल होती है और होठो का कालापन दूर करने में अहम भूमिका निभाती है। चुकन्दर के इतना लाल होने का कारण है इसमें मौजूद बीटालेंस, जो इसे प्राकृतिक रंगत देता है जिसकी वजह से ये लाल होती है।
विधि: सबसे पहले आपको चुकन्दर के दो टुकड़े लेने हैं, जिनको थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रखना है। जब वह ठंडी हो जाए तो कुछ देर तक उससे अपने होठो की मालिश करें। ऐसा तकरीबन 20 मिनट तक करना चाहिए और बाद में अपने होठो को धो लेना है। दूसरा तरीका है कि चुकन्दर के जूस में थोड़ी सी चीनी लेकर उसका पेस्ट बना लें और उस पेस्ट को आप अपने होठों पर लगाकर रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और सुबह उठकर धो लें। आप देखेंगे कि आपके होठों का रंग लाल नजर आएगा यानि इससे प्रमाणित होता है कि चुकन्दर का उपयोग काले होठों को प्राकृतिक रूप से डाई करने के लिए किया जाता है। आपको बता दें कि चुकन्दर में विटामिन ए भरपूर मात्रा में होता है जो आपके चेहरे को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। चुकन्दर में विटामिन बी कॉम्पलेक्स भी होता है जो चेहरे की त्वचा के लिए अति आवश्यक है।
खीरा: खीरे में मौजूद विटामिन ए और विटामिन सी आपके काले होते होठों के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। खीरे का जूस होठों का कालापन दूर करने में काफी मददगार साबित होता है। आपकी त्वचा को सख्त बनाने में खीरा किसी टॉनिक से कम नहीं है। खीरा आपके चेहरे की त्वचा को कसकर रखता है, चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ने देता है और भरपूर नमी भी खीरा ही देता है। खीरे का उपयोग कैसे करना है इसके लिए बता दें कि खीरे का जूस निकालकर उसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा होने के बाद एक रूई की सहायता से उसे अपने होठों पर लगाएं और तकरीबन आधा घंटे तक इसे लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें।
फर्क आपके चेहरे पर साफ नजर आएगा। क्योंकि खीरे में 96 प्रतिशत पानी होता है और पानी हमारे शरीर के लिए काफी महत्वपूर्ण है। खीरे में विटामिन-सी, विटामिन के, मैग्नीशियम, पोटाशियम जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो आपके चेहरे से टॉक्सिन पदार्थों को साफ करने में मदद करते हैं। खीरे का रस आपकी त्वचा को ताजा रखने व पोषण देने का काम करता है। खीरा आपके चेहरे की त्वचा की जलन और सूजन को दूर कर चमत्कारी लाभ देता है।
नोट: इस लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए दी गई है। यह किसी दवा का विकल्प नहीं हो सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।