Bhojan Aapke Dwar’ Campaign: अब जरूरतमंदों को मिलेगा भरपेट भोजन, वो भी फ्री में!

Sirsa News

Bhojan Aapke Dwar’ Campaign: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। लायंस क्लब सरसा सिटी (Lions club sirsa city) ने सोमवार को असहाय और गरीबों का पेट भरने के लिए शहर में भोजन आपके द्वार मुहिम (‘Bhojan Aapke Dwar’ Campaign) का आगाज किया है। इसी कड़ी में डबवाली रोड लालबत्ती चौक स्थित सालासर धाम मंदिर के समक्ष फ्री फूड वैन को लांच किया। ये वैन समूचे शहर में भूखे रह रहे लोगों को भरपेट खाना खिलाने का काम करेगी। Sirsa News

लायंस क्लब सरसा सिटी ने लांच की मुहिम

फ्री फूड वैन की मुहिम के संदर्भ में राजेश गनेरीवाला व क्लब के सचिव तरुण बंसल ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से जिला भर में समाजसेवा की दिशा में सार्थक प्रयास किए जाते हैं और इसी कड़ी में अब उन्होंने लोगों को भरपेट भोजन देने के लिए फ्री फूड वैन मुहिम शुरू की है। उन्होंने कहा कि भोजन आपके द्वार के तहत ये वैन पूरे शहर में जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की वैन सरसा जिला व आसपास के क्षेत्रों में एकमात्र ही है जो लायंस क्लब सरसा सिटी ने सरसा में शुरू की है। वैन शुरू करने के दौरान सालासर धाम मंदिर के बाहर भंडारा भी लगाया गया जिसमें 1 हजार से अधिक लोगों से प्रसाद ग्रहण किया।

पूरे शहर में घूमेगी फ्री फूड वैन, पहले दिन 1 हजार लोगों ने ग्रहण किया भोजन

राजेश गनेरीवाला व तरुण बंसल ने बताया कि आज का यह भंडारा क्लब के सदस्य अंकित जिंदल के जन्मदिन पर जिदंल टाइल्स की ओर से लगाया गया। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हरदीप सराकारिया ने क्लब के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि ऐसे कार्यों से दूसरी संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलती है।

इस मौके पर क्लब के प्रधान वीरेंद्र रातुसरिया, संजीव गुप्ता, श्यामलाल चमडिया, नरेश गोयल, अरविंद रातुसरिया, सुमित चौधरी, अंकुश जिंदल, योगेश जैन, विपुल रस्तोगी, रुपेश बंसल, भारत बंसल, मयंक बंसल, जगमोहन गोयल, हेमंत सोनी, गौरव गर्ग, डॉ. महीप बंसल, पवन बंसल, राजेंद्र गनेरीवाला, दिनेश, रमेश मित्तल, सुमित चाचाण, सूरज बंसल, गौरव गोयल, राजकुमार बागला व संजय गांधी सहित क्लब के अनेक सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद थे। Sirsa News

नेपाल में अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम की जीत में छाए जोधपुरिया के चिराग इन्सां…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here