लॉयंस क्लब ने लगाया शुगर, हीमोग्लोबिन व एनीमिया जांच शिविर व किया जागरूक

Jakhal News
Jakhal News: लॉयंस क्लब ने लगाया शुगर, हीमोग्लोबिन व एनीमिया जांच शिविर व किया जागरूक

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: लायंस क्लब जाखल रॉयल की ओर से जनपद 321 ए 3 प्रांतपाल लायन सुधा कामरा के नेतृत्व में दूसरे सेवा सप्ताह के अंतर्गत जाखल के बृज लाल जिंदल डी ए वी स्कूल में फ्री शुगर जांच शिविर, हीमोग्लोबिन जांच शिविर व एनीमिया जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नेशनल लैब संचालक बिंद्र सिंह ने वहीं एनीमिया जागरूकता शिविर में महिला चिकित्सक डॉक्टर पूजा सिंगला ने अपनी सेवाएं दी। फ्री शुगर जांच शिविर में समस्त स्कूल स्टाफ 70 कर्मियों की शुगर जांच की गई वहीं 10+2 कक्षा में पढ़ने वाली करीब 60 छात्राओं की हीमोग्लोबिन जांच की गई। जिन छात्राओं में रक्त की कमी पाई गई उन छात्राओं को क्लब की तरफ से रक्त की कमी को दूर करने के लिए दवा भी दी गई। Jakhal News

एनीमिया जागरूकता शिविर में डॉक्टर पूजा सिंगला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कि पौष्टिक आहार के सेवन करने से रक्त की कमी को पूरा किया जा सकता है इस के लिए अधिक से अधिक हरी सब्जियों का सेवन करें। डॉक्टर पूजा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किशोर अवस्था आते ही खानपान का विशेष ख्याल रखना चाहिए। चिकित्सक की सलाह उपरांत ही दवा का इस्तेमाल करें। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि फिटनेस के चक्कर में डाइट कम न करें। पौष्टिक खाएं, वर्क आउट करें ताकि तंदुरूस्ती बनी रहे। जिन छात्राओं में रक्त की कमी पाई गई उन्हें सिरप भी क्लब की ओर से वितरित किए गए। Jakhal News

परियोजना अधिकारी लायन पूनम खनेजा की देखरेख में आयोजित इस शिविर की स्कूल स्टाफ से सराहना की। शिविर समापन से पूर्व छात्राओं ने अपनी शारीरिक समस्याओं को लेकर डॉक्टर पूजा सिंगला से विस्तार पूर्वक जानकारी ले उनके निदान के लिए परामर्श ली।

शिविर समापन पर क्लब की ओर से लब संचालक बिंद्र सिंह, डॉक्टर पूजा सिंगला को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।

स्कूल स्टाफ ने स्कूल प्रांगण में शिविर का आयोजन करने पर लायंस क्लब जाखल रॉयल का आभार जताया। इस अवसर पर क्लब प्रधान योगेश खनेजा, संजय गर्ग, अनिल शर्मा, आदित्य बंसल, विक्रांत सपड़ा, जितेंद्र सिंह, जसवीर सिंह, कविता रानी, रिंकु शर्मा, संदीप कौर, प्रवीण कौर सहित अन्य स्टाफ व क्लब सदस्य मौजूद थे। Jakhal News

यह भी पढ़ें:– Missile Attack: सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here