Lions Clubs International : सेवा के साथ आपसी सद्भाव बढ़ाने पर दिया जोर

Hanumangarh News
Lions Clubs International : सेवा के साथ आपसी सद्भाव बढ़ाने पर दिया जोर

Lions Clubs International : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के रीजन चेयरमैन शिवशंकर खडग़ावत की ओर से शुक्रवार को जंक्शन स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में क्लब के नवनियुक्त एडिशनल प्रांतपाल एमजेएफ नरेंद्र चांगिया, रीजन चेयरमैन नरेन्द्र भटेजा व रीजन चेयरमैन कमल कुक्कड़ का अभिनंदन किया गया। इस दौरान रीजन चेयरमैन शिवशंकर खडग़ावत ने दस लायंस सदस्यों को एमजेएफ बनने की सहमति प्रदान की। रीजन सचिव दिनेश गुप्ता ने दो नए क्लब और पांच एमजेएफ बनाने की सहमति दी। Hanumangarh News

दस सदस्यों ने एमजेएफ बनने की सहमति की प्रदान | Hanumangarh News

रीजन चेयरमैन नरेन्द्र भटेजा ने सेवा के साथ-साथ आपसी सद्भाव बढ़ाने की बात कही। रीजन चेयरमैन कमल कुक्कड़ ने पीडि़त मानव की सेवा को सच्चा लॉयनवाद बताया। एडिशनल प्रांतपाल एमजेएफ नरेंद्र चांगिया ने कहा कि दस लायन सदस्यों की ओर से एमजेएफ बनने की सहमति प्रदान कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। चांगिया ने कहा कि क्लब के सब सदस्य मिलकर इसी तरह मैत्रीभाव से प्रांत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। चांगिया ने क्लब के कई सदस्यों को इंटरनेशनल पिन से सम्मानित किया।

रीजन एडमिस्टेटर प्रमोद खारीवाल ने कहा कि पूरे प्रांत में पीडि़त मानवता की सेवा के साथ-साथ आपसी सद्भाव का संदेश देकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करना है। इस मौके पर प्रांतीय जनसंपर्क अधिकारी आशीष अरोड़ा, जोन चेयरमैन सतपाल गुप्ता, हरीश उपनेजा, श्याम सिंगला, राजेश जैन, कमलजीत सैनी, श्याम रामावत, क्लब सचिव दीपक सिंगला, क्लब प्रशासनिक अधिकारी अशोक नारंग, साहिल फतेहगढिय़ा, सुनील बत्रा, जीएमटी कॉर्डिनेटर केवल सचदेवा, नरेश मेहन आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News

Amrit Bharat Station Scheme: लगभग 20 करोड 61 लाख रुपए की लागत से होगा अलवर रेलवे स्टेशन का पुनर्विका…