मैड्रिड (एजेंसी)। करिश्माई स्ट्राइकर लियोनल मैसी अपनी टीम बार्सिलोना और अर्जेंटीना के लिए 700 गोल करने के एवरेस्ट पर पहुंच गए हैं। बासीर्लोना और एटलेटिको मैड्रिड ने ला लीगा फुटबॉल चैंपियनशिप में मंगलवार रात कम्प नोऊ में 2-2 का ड्रा खेला जिसमें मैसी ने 50वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया जो बासीर्लोना और अर्जेंटीना के लिए उनका कुल 700वां गोल था। मैसी के इस गोल ने बासीर्लोना को 2-1 की बढ़त दिलाई लेकिन एटलेटिको मैड्रिड ने मैच 2-2 की बराबरी पर समाप्त करा लिया।
इस मैच में तीन गोल पेनल्टी पर हुए जबकि एक गोल आत्मघाती था। मैसी फुटबॉल इतिहास में 700 गोल करने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं और रोनाल्डो, पेले, पुस्कास और रोमारियो के 700 गोल क्लब में शामिल हो गए हैं । उन्होंने बासीर्लोना के लिए 724 मैचों में 630 गोल और अर्जेंटीना की अंतर्राष्ट्रीय टीम के लिए 138 मैचों में 70 गोल किए हैं। इस मैच के ड्रा होने से बासीर्लोना को अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा । डिएगो कोस्टा के 11वें मिनट के आत्मघाती गोल ने बासीर्लोना को बढ़त दिला दी लेकिन सॉल निगुएज ने 19वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।