अब राजस्थान प्रदेश नंबर वन
Sirsa, SachKahoon News: सिनेमा जगत में धूम मचा रही पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की तीसरी फिल्म ‘एमएसजी द वॉरियर लायन हार्ट’ 36 दिन बाद भी सिने पे्रमियों के दिलों पर छाई है। महज चार हफ्ते में 300 करोड़ रिकॉर्ड बिजनेस का आंकड़ा पार कर सिने जगत में तहलका मचाने वाली यह फिल्म शुक्रवार को भी देशभर के सिनेमाघरों में देखी गई। हरियाणा व पंजाब को पछाड़ते हुए अब राजस्थान ने बाजी मार ली है। शुक्रवार को 1313 हाऊसफुल शो के साथ जहां राजस्थान पहले नंबर पर रहा वहीं 1137 हाऊसफुल शो के साथ
पंजाब ने दूसरा तो 903 हाऊसफुल शो के साथ तीसरा स्थान पाया। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में 56 हाऊसफुल शो चले। विगत दिवस 201 हाऊसफुल शो के साथ हरियाणा के फरीदाबाद, 157 हाऊसफुल शो के साथ राजस्थान के जयपुर तो वहीं 148 हाऊसफुल शो के साथ पंजाब के बठिंडा ने पहला स्थान पाया। इसके अलावा राजस्थान के अलवर, श्री गंगानगर, सीकर, कोटा, चुरू, अजमेर, जोधपुर व झुंझनु, पंजाब के बठिंडा, लुधियाना,चंडीगढ़, मोगा, फिरोजपुर, होशियारपुर, बरनाला व हरियाणा के फरीदाबाद, धारूहेड़ा/रेवाड़ी, हिसार,सोनीपत, सरसा व कुरूक्षेत्र ने टॉप सात में जगह बनाई। राजस्थान व दिल्ली वासियों पर भी लायन हार्ट का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है।
राजस्थान में चले हाऊसफुल शो
जयपुर 157
अलवर 152
श्री गंगानगर 107
सीकर 84
कोटा 65
चुरू 60
अजमेर 60
जोधपुर 60
झुंझनु 48