622 हरियाणा, 515 पंजाब में चले हाऊसफुल शो
Sirsa, SachKahoon News: बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की तीसरी फिल्म ‘एमएसजी द वॉरियर लायन हार्ट’ का अभी भी सिने पे्रमियों पर क्रेज बरकरार है। महज चार हफ्ते में 300 करोड़ रिकॉर्ड बिजनेस का आंकड़ा पार कर सिने जगत में तहलका मचाने वाली यह फिल्म सोमवार को 33वें दिन भी देशभर के सिनेमाघरों में देखी गई। पंजाब को फिर से पछाड़ते हुए 622 हाऊसफुल शो के साथ हरियाणा अब एक बार फिर पहला स्थान हासिल कर लिया है, वहीं 515 हाऊसफुल शो के साथ पंजाब ने दूसरा स्थान पाया। मंगलवार को 118 हाऊसपुुल शो के साथ हरियाणा में फरीदाबाद तो वहीं 59 हाऊसफुल शो के साथ पंजाब में बठिंडा न पहला स्थान पाया। इसके अलावा हरियाणा के धारूहेड़ा/रेवाड़ी, सोनीपत, रोहतक,करनाल, नरवाना व पंजाब के मलोट, बरनाला, पटियाला, लुधियाना व श्री मुक्तसर साहिब ने टॉप पांच में जगह बनाई। मंगलवार को भी देशभर के सभी शहरों कस्बों में सिने प्रेमियों की दीवानगी देखते ही बन रही थी। हरियाणा, पंजाब व राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश व दिल्ली वासियों पर भी लायन हार्ट का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है। सिने प्रेमियों के जोश, जुनून व उत्साह के आगे विगत दिवस भी सभी सिनेमाघर हाऊसफुल नजर आए।
हरियाणा में हाऊसपुुल शो(टॉप 5 शहर)
– फरीदाबाद 118
– धारूहेड़ा/रेवाड़ी 113
– सोनीपत 35
– रोहतक 33
– करनाल 19
– नरवाना 19
पंजाब में हाऊसफुल शो(टॉप 5 शहर)
– बठिंडा 59
– मलोट 32
– बरनाला 31
– पटियाला 29
– लुधियाना 29
– श्री मुक्तसर साहिब 24