Link Roads in Shambles : पिछले 5 महीने से बंद पड़े जींद खनौरी बॉर्डर के कारण खस्ताहाल हुए लिंक रोड!

Narwana News
Link Roads in Shambles : पिछले 5 महीने से बंद पड़े जींद खनौरी बॉर्डर के कारण खस्ताहाल हुए लिंक रोड!

रोजाना पंजाब हरियाणा जाने वाले इन लिंक रोड़ से गुजरते है सैकडो छोटे बड़े वाहन

Link Roads in Shambles : धमतान साहिब/नरवाना (सच कहूं/ कुलदीप नैन)। किसान आंदोलन (Farmers Protest) के चलते पिछले लगभग 5 महीने से बंद पड़े जींद खनौरी बॉर्डर (Jind Khanauri Border) के कारण अब लिंक रोड़ों की हालत खस्ताहाल होती जा रही है। बॉर्डर बंद होने के चलते रोजाना सैकडो की संख्या में छोटे बड़े वाहन लिंक रोड़ों से होते हुए हरियाणा से पंजाब और पंजाब से हरियाणा में आवागमन करते है। Narwana News

LPG Price Cut : खुशखबरी! गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, अब इतने रुपये में मिलेगा!

दिल्ली पटियाला हाईवे पर दाता सिंह वाला गांव जींद जिले का आखरी गांव है और यहा बॉर्डर पर किसान आंदोलन के चलते प्रशासन द्वारा 10 फरवरी 2024 से बंद किया हुआ है। हाईवे बंद होने से वाहन लिंक रोड से होते हुए गांवो में से गुजरकर जाते है। पंजाब जाने वाले वाहन गढ़ी या दाता सिंह वाला से पीपलथा , रेवर, पदार्थ खेड़ा होते हुए पंजाब में प्रवेश करते है। इस कारण इन गांव के लिंक रोड दयनीय हालत में पहुंच चुके हैं। इससे इन गांवों के ग्रामीणों में भारी रोष है।

सड़क पर हो चुके है बड़े बड़े गड्डे

ग्रामीणों ने बताया कि रोजाना यहां से बड़ी संख्या में बड़े ट्रंक्र, बस और अन्य वाहन गुजरते है। सड़क पर बड़े बड़े गड्डे हो चुके है। जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है। प्रशासन को इस बारे अवगत करवाने के बावजूद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। आगामी दिनो में बरसात का मौसम आने वाला है। गड्डो में पानी भरने से वाहन चालकों को और भी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। Narwana News

बड़े वाहनों के कारण लिंक रोड पर लग जाता जाम

आंदोलन अब स्थिर है ,बॉर्डर पर किसी प्रकार की हलचल अब दिखाई नहीं देती लेकिन बावजूद इसके प्रशासन द्वारा जींद खनौरी बॉर्डर को खोला नही जा रहा। बड़े बड़े ट्रक और पीआरटीसी की बसे भी इन्ही लिंक रोड से होकर गुजरती है। जिससे लिंक रोड टूटकर बिखर चुके है। जगह जगह बजरी उखड़ कर बिखरी हुई है। जिस कारण कई बाइक चालक गिरकर चोट खा चुके है। बड़े वाहनों के कारण कई बार लिंक रोड पर औरगांव में मोड़ पर जाम लग जाते है, जिसके चलते समस्या पैदा हो जाती है। ऐसे में आखिर कब बॉर्डर खुलेगा और कब तक ये स्थिति बनी रहेगी ये एक बड़ा प्रश्न है ?

बॉर्डर के दूसरी तरफ पंजाब साइड अभी भी किसान बैठे है। समय समय पर किसानों से प्रशासन द्वारा बातचीत की जा रही है। किसानो से बात करके प्रशासन द्वारा एक लाइन चलाने पर भी विचार किया जा रहा है। लिंक रोड की मरम्मत का कार्य मार्केटिंग बोर्ड द्वारा किया जायेगा। Narwana News

अनिल दून, एसडीएम, नरवाना

T20 World Cup 2024 : ”पाकिस्तान को भारत की जीत पसंद नहीं” पाकिस्तान के इस बड़े क्रिकेटर न…