चंडीगढ़। हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने फरीदाबाद जिले में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के लाइनमैन को बिजली बिल में संशोधन करने के एवज में शिकायतकर्ता से 26,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि आरोपी मानसिंह निगम की सब-डिवीजन छायंसा गांव में तैनात था।
उसने फतेहपुर गांव बिलोच निवासी शिकायतकर्ता जगविंदर से बिजली बिल ठीक कराने के लिये 26000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस पर शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को इसकी शिकायत दी। ब्यूरो ने आरोपी को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।