लाइनमैन पर लापरवाही का आरोप, हटाने की मांग

Hanumangarh News
लाइनमैन पर लापरवाही का आरोप, हटाने की मांग

गांव हरीपुरा के ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव हरीपुरा के विद्युत लाइनमैन को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव हरीपुरा के लाइनमैन सुनील कुमार की ओर से ग्रामीणों को बेवजह तंग-परेशान किया जाता है। जब ग्रामीणों की ओर से लाइट खराब होने की सूचना दी जाती है तो वह खुद वहां न पहुंचकर अपने निजी व्यक्तियों को लाइट ठीक करने के लिए भेज देता है और स्वयं आकर रुपए मांगता है। रुपए नहीं देने पर गाली-गलौज करता है। साथ ही धमकी देता है कि वह एससी जाति का है। अगर विरोध किया तो वह ग्रामीणों पर एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करवा देगा। Hanumangarh News

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के शीशपाल ने लाइनमैन सुनील कुमार को कॉल कर सूचना दी कि उसके घर की लाइट खराब है तथा तार जल गई है। तब लाइनमैन सुनील कुमार ने अपने निजी व्यक्तियों को भेजकर उसे ठीक करने के लिए पांच सौ रुपए की मांग की। इसी तरह 25 सितम्बर को गांव के राकेश ने जब लाइनमैन सुनील कुमार को कॉल कर बताया कि मुख्य बिजली लाइन में खराबी आ गई है। इस पर लाइनमैन सुनील कुमार ने निजी व्यक्ति शीशपाल को भेजा तथा पांच सौ रुपए की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 11000 वोल्ट की तार टूटने पर उन्होंने लाइनमैन सुनील कुमार को सूचना दी तो वह स्वयं नहीं आया। इसके बाद डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता छह घंटे बाद मौके पर पहुंचे। तब तक करंट लगने से एक गाय की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लाइनमैन सुनील कुमार की ओर से लगातार अपनी राजकीय सेवा में लापरवाही बरती जा रही है।

वह अपने कर्तव्यों को पालन नहीं कर रहा। उन्होंने गांव हरीपुरा के लाइनमैन सुनील कुमार को तुरन्त प्रभाव से हटाकर अन्य ईमानदारी लाइनमैन को लगाने तथा सुनील कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर रघुवीर वर्मा, आत्माराम, शीशपाल, साहबराम, राकेश, मंगल राव, प्रभुदयाल, वेदप्रकाश, रोहिताश, रामकुमार, सुरेश आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– NIA Raid in Rajasthan: एनआईए का ताबड़तोड़ एक्शन, खंगाला राजस्थान