बेटियां बेटों से कम नहीं : रतिपाल सिंह चौहान
- पिता के कदम की चहुंओर प्रशंसा
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। बेटियों के प्रति अब समाज की सोच बदल रही है। यही वजह है कि बेटियों को बेटों के बराबर महत्व दिया जाने लगा है। एक ऐसा ही उदाहरण स्थानीय सैक्टर-23 में देखने को मिला है, जहां पिता रतिपाल सिंह चौहान ने अपनी बेटी हिमांशी की शादी में बेटों की भांति घुड़चढ़ी निकालकर बेटियां बेटों से कम नहीं होने का संदेश दिया। धूमधाम के साथ जिस गली से हिमांशी घोड़ी पर बैठकर, हाथ में तलवार लेकर निकली उसे देखने के लिए महिलाएं, बच्चे, युवा सभी अपने घरों के सामने या घर की छतों पर नजर आए।
यह भी पढ़ें:– परीक्षित साहनी को रिफ-2023 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जायेगा
देर रात तक घुड़चढ़ी कार्यक्रम चलता रहा। हिमांशी घोड़ी पर चढ़कर हाथ में तलवार लेकर अराध्य देव के मंदिर में पहुंची। जहां पर उन्होंने पूजा-अर्चना की। नाचते गाते, ढोल नगाड़ों के साथ घुड़चढ़ी निकाली गई। लाडली बेटी की घुड़चढ़ी की चर्चाएं हर जगह हो रही हैं। सभी लोग इसे एक अच्छा कदम मान रहे हैं। क्षेत्रवासियों का भी कहना है कि जब लड़के की घुड़चढ़ी शान से निकाली जा सकती है तो लड़की की क्यों नहीं। बेशक ही इसे क्षेत्र के एक मिसाल के रूप याद रखा जाएगा।
पिता रतिपाल सिंह चौहान ने कहा कि बेटियां भी किसी प्रकार बेटों से कम नहीं। उनकी बेटी हिमांशी की इच्छा थी कि उसकी भी घुड़चढ़ी निकाली जाए। बेटी की इच्छा का मान रखते हुए उन्होंने अपने सामर्थ्य अनुसार धूमधाम के साथ बेटी की घुड़चढ़ी निकाली। उन्होंने कहा कि बेटी की घुड़चढ़ी करवाने का उद्देश्य यही है कि समाज को संदेश दिया जाए कि लिंग चयन आधारित भ्रूण हत्या को बंद कर बेटियों को भी शिक्षा से लेकर हर स्तर पर छूट व सहयोग चाहिए, ताकि वह अपना और आपका नाम रोशन कर सकें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।