Lightning struck: ओढां, राजू। बीते शुक्रवार को गांव आनंदगढ़ में एक घर में आसमानी बिजली गिर गई। हालांकि इस घटना में किसी के जानमाल का नुकसान होने से बचत रही, लेकिन घर के विद्युत उपकरण जल गए। ग्रामीण बलराम ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को हो रही बरसात के चलते वह अपने परिवार के साथ घर के कमरे में बैठा था। इसी दौरान अचानक तेज धमाके के साथ उसके घर के आंगन में आसमानी बिजली आ गिरी। गनीमत ये रही कि उस समय आंगन में घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। घर में बिजली गिरने से घर के तकरीबन सभी विद्युत उपकरण एवं पूरी बिजली फिटिंग जल गई। Sirsa News
मार्केटिंग ऑफिसर पर हमला, जान से मारने की दी धमकी