शिमला (सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा या हिमपात होने के आसार हैं। वर्षा से उत्तरी पश्चिमी हिमालयी राज्य में ठंड की स्थिति बढ़ने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार दोपहर और रात तक ऊना, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के अनुमान हैं। Himachal Weather
फिलहाल, मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में शीतलहर जारी है। पर्यटक रिसॉर्ट शिमला, मनाली, डलहौजी और नारकंडा और कुफरी में बारिश और हिमपात होने के अधिक आसार हैं। मनाली लेह राजमार्ग पर खराब मौसम के कारण वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। सरचू से लेह की ओर जाने वाले वाहनों को केवल 08:00 से 11:00 बजे के बीच और दारचा से 11:00 से 14:00 बजे के बीच अनुमति दी जाएगी। Himachal Weather
यह भी पढ़ें:– Punjabi Sarson Ka Saag Recipe: सरसों का साग 3 ट्रिक से बनेगा तो बच्चे, बड़े चाटकर खाएंगे