चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले तीन दिन (Light Rain) कहीं-कहीं हल्की बारिश, अंधड और गरज-चमक के आसार हैं तथा 23 मई को तेज बारिश तथा कहीं-कहीं ओले गिरने का अनुमान है। हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में आज हल्की बारिश हुई। उसके बाद कई स्थानों पर अच्छी बारिश तथा 24 मई को हल्की बारिश होने का अनुमान है। क्षेत्र में गरज-चमक, अंधड और कहीं-कहीं ओले गिरने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार शाम को हरियाणा के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश ने काफी हद तक लोगों को गर्मी से राहत दी है। दोपहर तक प्रचंड गर्मी तथा गर्म हवा के थपेडों ने लोगों को परेशान किया हुआ था। बारिश के चलते अधिकत्तम तथा न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। Light Rain
पच्चीस मई तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। तेईस मई को बारिश के आसार बने हुए हैं। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी कि मौसम को देखते हुए नरमा की बिजाई तथा फसलों की सिंचाई को रोक दें। शुक्रवार शाम को मौसम ने करवट लेनी शुरू की तथा धूलभरी आंधी चलने के बाद बूंदाबांदी ने लोगों को कुछ राहत दी। रात को मौसम साफ बना रहा। शनिवार को दिन का आगाज कड़ी धूप के साथ हुआ। दिन चढ़ने के साथ आकाश में धूल के साथ आंशिक बादल दिखाई दिए। मौसम का मिजाज दोपहर तक गर्म बना रहा। अठारह किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूलभरी हवा चली, जिसके बाद मौसम ने तेजी से करवट ली। आकाश में बादल छा गए और झमाझम बारिश शुरू हो गई।
इस दौरान हवा की गति बढ़कर 28 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा पहुंची, जिसने गर्मी से काफी हद तक लोगों को राहत दी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 23 से 25 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा, जिसके कारण आकाश में बादल छाने तथा धूलभरी हवा चलने के साथ-साथ बारिश के आसार बने हुए हैं। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी कि मौसम को देखते हुए किसान नरमा की बिजाई तथा फसलों में सिंचाई न करें। पांडू पिंडारा कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ राजेश ने बताया कि 23 से लेकर 25 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इस दौरान आकाश में बादल छाने के साथ बारिश के आसार हैं। मौसम को देखते हुए नरमा की बिजाई और फसलों की सिंचाई को रोक दें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।