Rajasthan Weather Update: जयपुर। मौसम विज्ञान विभाग केंद्र जयपुर ने आज यानि 11 अप्रैल को जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जना के साथ, अचानक तेज हवाएं 30-40 Kmph व कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है। Rajasthan Weather
कहीं-कहीं वज्रपात व ओलावृष्टि की भी संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आंधी बारिश की गतिविधियां 12 अप्रैल को भी जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि 13 अप्रैल को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की प्रबल संभावनाएं हैं। 13-14 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में तीव्र मेघगर्जन, कहीं-कहीं तेज अंधड़ 50-60 Kmph की प्रबल संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात व ओलावृष्टि भी होने की संभावना है।
15 अप्रैल को भी राज्य के उत्तर-पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है। इसके अलावा 18-19 अप्रैल से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जोकि प्रभावित कर सकता है। Rajasthan Weather
Arvind Kejriwal News: ‘आप’ को एक और झटका!