बफीर्ली हवाओं से कांपा जनजीवन, कोहरे ने थामी रफ्तार

Life trembled due to snowy winds

शीतलहर के चलते आम जनजीवन प्रभावित | Snowy Winds

बाजार और माल की सैर की बजाय लोगों ने घर की छतों और पार्को में धूप सेंकने को तवज्जो दी

घने कोहरे का असर रेल और सड़क यातायात पर पड़ा

लखनऊ (एजेंसी)। पर्वतीय अंचलों में हो रही बर्फबारी से उत्तर प्रदेश Life trembled due to snowy winds के मैदानी इलाकों में जारी शीतलहर के चलते आम जनजीवन प्रभावित है वहीं घने कोहरे का असर रेल और सड़क यातायात पर पड़ा है जिसके चलते लंबी दूरी की कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटो विलंब चल रही है। लखनऊ,कानपुर और उन्नाव समेत राज्य के कई क्षेत्रों में रविवार को खिली धूप के बावजूद बफीर्ली हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को सर से पांव तक ढके रहने को मजबूर किया। साप्ताहिक अवकाश के चलते सड़कों पर आमतौर पर सन्नाटा पसरा रहा।

लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवायें बाधित

वहीं पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रात से छाये घने कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंग रेंग कर चल रहे थे जबकि लखनऊ से गुजरने वाली लंबी दूरी की 27 से अधिक रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से 23 घंटे तक के विलंब से चल रही थी। कड़कड़ाती ठंड में लोगबाग ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर रात काट रहे हैं। लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवायें बाधित होने के कारण यात्रियों को घर बैठे ट्रेन की स्थिति जानने में कठिनाई हुयी और वे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने को बाध्य हुये।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन परिवर्तन के आसार नहीं

  •  प्रदेश के अधिकांश जिलों में 12वीं तक के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गयीहै।
  • जबकि कई स्कूल प्रशासनों ने समय में परिवर्तन किया है।
  • मौसम विभाग के अनुसार कम से कम अगले 48 घंटो तक मौसम में विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है।
  • इस अवधि में इक्का दुक्का स्थानो पर बादल छाये रहने का अनुमान है।
  • कोहरे से निजात मिलने की फिलहाल कोई संभावना नही है। इस दौरान कुछ एक क्षेत्रों में घना कोहरा पडने का अनुमान है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।