सीमा पर 10 दिनों से लगातार जारी है फायरिंग, जनजीवन प्रभावित

LifeThreatening, ContinuedFiring,InternationalBorder, PakistanArmy, Jammu

जम्मू, एजेंसी।

पाकिस्तान की ओर से लगातार 10 दिन से लगातार फायरिंग व गोलाबारी की जा रही है। इस मुठभेड़ में अब तक 11 लोग जान गंवा चुके है, 60 से ज्याादा घायल हैं। पाकिस्तानी रेंजरों व सेना की ओर से फायरिंग और मोर्टार से बॉर्डर पर स्थित अरनिया, कठुआ, सांबा और जम्मू के 120 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं। 1 लाख से ज्यादा लोग अब भी शिविरों में हैं।
बीएसएफ के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति रही, दोपहर बाद पाक की ओर से की जा रही फायरिंग थम गई थी, लेकिन रात 11 बजे के बाद उरी के कमलकोटे और राजौरी के कुछ सेक्टरों में फिर से फायरिंग की गई। इसमें 1 नागरिक के घायल होने की खबर है।
पाक की ओर से की जा रही फायरिंग में सीमा से लगे लगभग 120 गांवों का जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इलाके सुनसान हो गए हैं। 1 लाख से ज्यादा लोग अपने घरों से पलायन कर चुके हैं। सरकार की ओर से चलाए जा रहे राहत शिविरों में रह रहे हैं। इन क्षेत्रों में स्थित 200 से ज्यादा स्कूल-कॉलेज पिछले 6 दिनों से बंद हैं।
राहत व बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे जम्मू एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट मन्हास ने बताया कि अरनिया और आरएस पुरा सेक्टरों के 90 से ज्यादा गांवों से लोगों को बुलेट प्रूफ गाड़ियों में निकाला गया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।