ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल से थमा जनजीवन

Nationwide Strike
Nationwide Strike

बस यात्रियों को झेलनी पड़ी भारी परेशानी | Nationwide strike

जालंधर (एजेंसी)। मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ बुधवार को ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल (Nationwide Strike) से जनजीवन थम गया। बुधवार को हड़ताल के चलते पंजाब में बस यातायात पूरी तरह से ठप्प रहा। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पंजाब रोड़वेज यूनियन प्रदेश प्रधान मंगत खान ने बताया कि रोड़वेज तथा पनबस की सभी 1800 बसें डिपो में खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब रोड़वेज की सांझा एक्शन कमेटी से संबंधित स्थायी कर्मचारी अपराह्न दो बजे तक हड़ताल पर रहेंगे। जबकि ठेके पर काम कर रहे कर्मचारी शाम पांच बजे तक हड़ताल पर रहेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य में कहीं भी कोई बस नहीं चल रही है। पंजाब रोड़वेज के निदेशक परनीत सिंह मिन्हास ने दावा किया कि रोड़वेज की 27 फीसदी बस चल रही है। उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे तक लगभग 35 फीसदी बसें चल रहीं थी। लेकिन संगठनों द्वारा रास्ते जाम करने के कारण घट कर 27 फीसदी रह गई है।

  • होशियारपुर-फगवाड़ा राष्ट्रीय उच्च मार्ग को चार घंटे रखा जाम।
  • तहसीलदार को सौंपा पीएम मोदी के नाम ज्ञापन, आश्वासन पर मार्ग को खोला
  • अमृतसर में मजदूर तथा किसान संगठनों ने अमृतसर-दिल्ली रेल ट्रेक पर धरना देकर यातायात रोक दिया।
  • भारी पुलिस बल मौके पर रहा तैनात

बंद में ये हुए शामिल

  • रोड़वेज कर्मचारी संगठन
  • पंजाब पेंशन युनियन
  • दोआबा जनरल कैटागिरी
  • जमहूरी किसान सभा पंजाब
  • लोक इंसाफ पार्टी दोआबा
 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।