हालत-ए-वार्ड। गलियों में जमा खिचड़ में गिरकर वाहन चालक हो रहे चोटिल
-
सीवरेज ओवरफ्लो होने से गलियों में जमा गंदा पानी
-
गंदगी से उठती बदबू से लोगों का सांस लेना भी हुआ दुश्वार
-
अधिकारियों की लापरवाही के कारण वार्डों में नहीं हो रही सफाई
सच कहूँ/कुलदीप सोनी बरवाला। नगर के वार्ड-3, 6, 7, ओर 8 पिछले काफी समय से विभाग की अनदेखी की मार झेल रहा है। इन वार्डों की गलियों में जहां बरसाती जमा हुआ है वहीं वार्डों की नालियों में जमा गंदगी परेशानी का सबब बनी हुई है। गलियों में जमे खिचड़ से वाहन चालक व राहगीर भी गिर कर चोटिल हों रहें। वार्डों में फैली गंदगी को लेकर लेकर वार्डवासी कई बार प्रशासन व संबंधित विभाग को गुहार लगा चुके हैं लेकिन समस्या को लेकर अभी तक अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। जिसको लेकर वार्डवासियों में अधिकारियों के प्रति रोष फैला हुआ है। वहीं वार्ड वासियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही विभाग के अधिकारियों ने गलियों का दौरा कर निर्माण शुरू नहीं करवाया तो वह धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
-
सीवरेज ओवरफ्लो, सड़कों पर फैली गंदगी
वार्ड वासी अशोक कुमार, रामस्वरूप सलूजा, सुरेश कुमार, डॉ. प्रेम चौपड़ा, जग्गा चौपड़ा, सोनू, नवीन,
केशव, शकुंतला रानी, सुनीता रानी, राजरानी सहित अन्य वार्डों के लोगों ने बताया कि शिव-पार्वती मंदिर, हरिजन चौपाल, पुराना जल घर वाले क्षेत्र में गलियों और सीवरेज के पाईप बिछाने में ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितता बरती गई है। जिस कारण सीवरेज ओवरफ्लो हो रहे हैं। वहीं सीवरेज के मेनहोल गलियों के लेवल से काफी नीचे हैं जिसके कारण उक्त स्थान पर गहरे गड्ढ़े बन गए हंै। जिसके कारण रोजाना लोग चोटिल हो रहे हैं। लोगों ने प्रशासन ने मांग की कि वार्डों का दौरान गलियों और सीवरेज सिस्टम को ठीक करवाया जाए।
-
जल्द समाधान करो, नहीं तो करेंगे धरना-प्रदर्शन
वार्ड वासियों ने बताया कि वे कई बार एकत्रित होकर नगर पालिका और जन स्वास्थ्य विभाग को लिखित रूप से समस्याओं बारे अवगत करा चुके हैं। किंतु प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा। वार्ड वासियों ने कहा कि चुनाव के समय नेता भी वार्ड की दुर्दशा को दूर करने के बड़े-बड़े भाषण को झाड़ कर चली जाती है लेकिन चुनाव जीतने के बाद अपने वायदों को भूल जाते हैं। वार्डवासियों ने कहा कि लेकिन अब वह चुप नहीं बैठेंगे यदि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
-
बीमारी फैलने का बनी आशंका
वार्डवासियों ने कहा कि सीवरेज की नियमित सफाई न होने व वार्ड की नालियों में जमा गंदे पानी के कारण जहां लोगों का घर से निकला दुभर हो गया है वहीं क्षेत्र में बीमारी फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है। क्षेत्र में सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण सड़कों पर जमा गंदगी से इतनी गंदी बदबू उठती है कि लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।
‘‘इस मामले को लेकर जब नगर पालिका के नव नियुक्त सचिव राजेन्द्र प्रशाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त इलाके की सीवरेज की निरंतर सफाई को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग को लिखित रूप में पत्र भेजा जा रहा है। नालियों की सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा रहे हंै। वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के जेई को सीवरेज के मेनहोल का लेवल ठीक करवाने के लिए आदेश दे दिए जाएंगे। इस दौरान पालिका सचिव ने आमजन से भी इलाके की हर समस्या को उन्हें अवगत कराने की अपील की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।