World Blood Donor Day 2024: लाईफ लाइन ब्लड बैंक ने पूज्य गुरु जी के नाम दिया अवॉर्ड

Patiala News

World Blood Donor Day 2024: सर्वाधिक रक्तदान करने पर डेरा श्रद्धालु सम्मानित

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। विश्व रक्तदान दिवस पर डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं को सबसे अधिक रक्तदान करने के लिए लाईफ लाईन ब्लड बैंक द्वारा सम्मानित किया गया। यह अवार्ड पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के नाम दिया। यह सम्मान ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. अर्शप्रीत कौर व समाज सेवी सतिन्द्रपाल कौर वालिया ने 85 मैंबर हरमिन्द्र नोना, करनपाल सिंह, निखिल इन्सां व सागर अरोड़ा को दिया। Patiala News

बैंक की इंचार्ज डॉ. अर्शप्रीत कौर ने कहा कि वह लम्बे समय से देख रहे हैं कि जब भी किसी मरीज को रक्तदान की जरूरत पड़ती है तो डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु हमेशा आगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि डेरा श्रद्धालुओं में इतना जज्बा है कि वह आधी रात को भी मरीज के लिए रक्तदान करने के लिए पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि मरीज के परिजन भी जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने के लिए मना कर देते हैं, लेकिन डेरा श्रद्धालु जरूरतमंदों के लिए हर तीन माह बाद रक्तदान करते हैं।

रक्तदान करने में नहीं झिझकते डेरा श्रद्धालु: वालिया

समाज सेवी सतिन्द्रपाल कौर वालिया ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का जज्बा बेमिसाल है व पटियाला में कोरोना काल सहित डेंगू के कहर मौके डेरा श्रद्धालु रक्तदान करने में हमेशा आगे रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए भले ही लोगों में जागरूकता आ रही है, लेकिन अभी भी लोग रक्तदान करने से झिझकते हैं। वालिया ने कहा कि डेरा श्रद्धालुओं ने रक्तदान के क्षेत्र में बडेÞ रिकॉर्ड स्थापित किए हैं व इनके द्वारा समाज में रक्तदान की लहर को आगे बढ़ाया जा रहा है। Patiala News

डेंगू के मौसम में सेल डोनेट करने में भी रहे अव्वल

उन्होंने कहा कि डेंगू के मौसम दौरान डेरा श्रद्धालु सेल डोनेट करने में भी सबसे आगे रहे। उन्होंने कहा कि यह सब पूज्य गुरु जी द्वारा डेरा श्रद्धालुओं को दी गई पावन शिक्षाओं का ही कमाल है। उन्होंने कहा कि गर्मी में रक्त की सबसे अधिक जरूरत होती है और डेरा श्रद्धालुओं द्वारा रक्तदान कैंप लगाकर रक्त की जरूरत को पूरा किया जाता है। इस मौके 85 मैंबर करनपाल सिंह व हरमिन्द्र नोना ने कहा कि यह सब पूज्य गुरु जी द्वारा दी जा रही पावन शिक्षाओं का ही कमाल है कि डेरा श्रद्धालु रक्तदान करते समय न दिन देखते है, न रात व न ही मौसम की परवाह करते हैं। उनका लक्ष्य अपना रक्त देकर किसी मरीज की जान बचाना होता है। Patiala News

Weather Alert : भीषण लू की चेतावनी! इस दिन से चलेगी तेज आंधी!