इंग्लैंड में वृद्ध लोगों की जीवन प्रत्याशा में कमी

Life Expectancy, England, Wales, Shortens, Research

लंदन:

एक अध्ययन के मुताबिक इंग्लैंड तथा वेल्स में रहने वाले 65 वर्ष की आयु के लोगों की जीवन प्रत्याशा में पहले की अपेक्षा दो माह की कमी आयी है। इंस्टीट्यूट एण्ड फेकल्टी ऑफ एक्चूएरिस की ओर से नियमित तौर पर निगरानी की जाने वाली निरंतर मृत्यु दर जांच (सीएमआई) के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2018 की शुरुआत में यह देखा गया है

कि इंग्लैंड तथा वेल्स में रहने वाले 65 वर्ष की आयु के लोगों की जीवन प्रत्याशा पहले की अपेक्षा दो माह कम हो गयी है। जीवन प्रत्याशा संबंधित यह कमी पुरुषों तथा महिलाओं दाेनों में देखी गयी है। अध्ययन में यह सामने आया है कि ऐसा लोगों में डायबटीज और मोटापे के कारण हो रहा है। गौरतलब है कि सीएमआई मॉडल का उपयोग जीवन बीमा तथा पेंशन संबंधी योजनाओं को लागू करने में किया जाता है।

Varta

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।