Pensioners Fair: सेवानिवृत्त पेंशनर्स को जीवन प्रमाण-पत्र जारी! आपको मिले क्या?

Pensioners Fair

Life Certificate issued to pensioners: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। सेवानिवृत राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति, श्रीगंगानगर द्वारा आयोजित दो दिवसीय पेंशनर्स मेला रविवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष इंजि. अर्जुन वधवा ने बताया कि सेवानिवृत्त पेंशनरों के जीवन प्रमाण-पत्र प्रमाणीकरण के लिए लगाए गए शिविर में दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त पेंशनर्स उमड़े। Pensioners Fair

द्वितीय दिवस रविवार को 377 पेंशनर्स को जीवन प्रमाण-पत्र (Life Certificate ) जारी किए गए तथा प्रथम दिवस शनिवार को 237 प्रमाण-पत्र जारी हुए थे। इस प्रकार दो दिवसीय मेले से 614 सेवानिवृत्त पेंशनर्स लाभान्वित हुए। सर्वप्रथम अध्यक्ष इंजि. अर्जुन वधवा, जेपी शर्मा व डॉ. अशोक शर्मा ने सबका स्वागत किया। बैठक व्यवस्था स. हरपाल सिंह द्वारा सम्भाली गई। Jeevan Pramaan Patra

सेवानिवृत्त पेंशनर्स का जीवन प्रमाण-पत्र प्रमाणीकरण के लिए पंजीयन राधेश्याम दयाल व ओम बंसीवाल ने किया। फॉर्म वितरण काउंटर पर सुशील बिश्नोई व आरके चलाना, फॉर्म भरवाने के काउंटर पर सुशील खुराना व बी.एन. भाटिया, आईडी जांच काउंटर पर प्रवीण गखड़ व वेद प्रकाश आर्य, प्रमाणित फॉर्म एटीओ तक पहुंचाने के काउंटर पर जगमोहन परनामी, एटीओ सहयोग काउंटर पर सीएम छाबड़ा द्वारा सेवाएं दी गई।

जलपान व्यवस्था में केके गांधी व फोटोग्राफी में सुरेन्द्र शर्मा का सहयोग रहा। पर्यवेक्षक डॉ. राजेन्द्र सारडीवाल ने अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन किया तथा सुचारू व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया। डॉ. दौलतराम सैन तथा डॉ. अशोक कुमार अरोड़ा का शिविर संचालन में विशेष सहयोग रहा। Pensioners Fair

Rajasthan Weather: भारी कोहरा व ओस की बूंदे संकेत हैं! जल्द ही बढ़ने वाली कड़कड़ाती ठंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here