Fertilizer: किसानों के लिए आई खाद में गड़बड़झाला, हिसार के 6 खाद विक्रेताओं का लाइसेंस सस्पेंड

Hisar News
Fertilizer: किसानों के लिए आई खाद में गड़बड़झाला, हिसार के 6 खाद विक्रेताओं का लाइसेंस सस्पेंड

हिसार (सच कहूँ न्यूज़)। Farmers News: कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ राजबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में खाद की निगरानी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत वीरवार को जिले के 6 खाद विक्रेताओं का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन खाद विक्रेताओं का लाइसेंस सस्पेंड किया गया है उसमें अशोका बीज भंडार नारनौंद, भोले खाद बीज भंडार हिसार, पान्नू खाद बीज भण्डार बास, बाबा लाल दास बीज भण्डार हांसी, चौधरी कृषि भण्डार हांसी तथा कांदल एग्रीकल्चर स्टोर पेटवाड़ शामिल हैं। Hisar News

उप निदेशक डॉ राजबीर सिंह ने बताया कि 21 नवंबर से 04 दिसंबर तक सभी 6 डीलर्स के खाद के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। इस दौरान कोई भी डीलर खाद नहीं बेच सकता। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा खाद के भौतिक स्टॉक का मिलान पीओएस मशीन से करने पर उक्त सभी डीलर्स का खाद का आपस में मिलान नहीं हुआ, जिसकी वजह से उक्त सभी 6 डीलर्स का लाइसेंस सस्पेंड किया गया है। उपनिदेशक ने बताया कि जब डीलर किसान को खाद देता है तब खाद डीलर को पीओएस मशीन में किसान के आधार नंबर की डिटेल मशीन में डालनी होती है और किसान का अंगूठा लगवाना

होता है, लेकिन खाद के डीलर खाद तो किसान को दे देते हैं लेकिन पीओएस मशीन की कार्यवाही पूरी नहीं करते, जिसके कारण खाद का भौतिक स्टॉक शून्य हो जाता है और पीओएस में खाद का स्टॉक दिखता रहता है। इसी वजह से खाद की डिमांड व सप्लाई बाधित होती है और यह पता करने में भी काफी परेशानी होती है कि किस डीलर के पास खाद है और किस डीलर के पास खाद नहीं है। उप निदेशक डॉ राजबीर सिंह ने कहा कि यह एक नियमित कार्यवाही है। उन्होंने कहा कि अगर खाद के विक्रेता खाद का भौतिक स्टॉक तथा पीओएस का मिलान उचित ढंग से नहीं रखेंगे तो भविष्य में भी कार्यवाही जारी रहेगी। Hisar News

यह भी पढ़ें:– हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here