कैथल जिले में अभी भी 2104 हथियार जमा होने बाकी | Kaithal News
कैथल (सच कहूं /कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव के दृष्टिगत 25 मई को मतदान व 4 जून को मतगणना होगी। चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा मानवीय जीवन व सभी प्रकार की संपत्तियों को नुकसान से बचाने के दृष्टिगत लाइसेंस धारक दो दिन के अंदर-अंदर अपना हथियार संबंधित थाना या वैध हथियार रखने वाली दुकानों पर जमा करवाना सुनिश्चित करें। Kaithal News
अभी भी 2104 हथियार जमा होने बाकी
धारा-144 लगाने के बाद भी 2000 से अधिक लाइसेंस धारक अब भी अपने घरों में हथियार रखे हुए हैं। विदित रहे कि जिले में कुल 7123 असला लाइसैंस धारक हैं। इनमे सुरक्षा गार्ड से लेकर वे लोग भी शामिल हैं जिनको जान से मारने की धमकी मिली हुई है। Kaithal News
अब तक की बात करें तो थानों या गन हाऊस में कुल 5019 हथियार जमा हुए हैं, जबकि 2104 लाइसैंस धारकों ने अभी भी अपने हथियार जमा नहीं करवाए। हालांकि इनमें से 50 लोगों ने हथियार रखने के लिए जिलाधीश से छूट मांगी है, जिनमें से केवल 7 धारकों को ही असला रखने की अनुमति मिली है।
यह भी पढ़ें:– Fraud: अमेरिका भेजने के नाम पर 1.13 करोड़ ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन के पुलिस रिमांड पर