त्रिपोली (एजेंसी)। लीबिया (Libya) की राजधानी त्रिपोली पर नियंत्रण के लिए संघर्षरत विभिन्न सशस्त्र गुट संघर्ष विराम का एक ठोस फामूर्ला तय करने पर सहमत हो गये हैं। संयुक्त राष्ट्र के लीबिया मिशन यूएनएसएमआईएल ने रविवार को यह जानकारी दी।
यूएनएसएमआईएल ने ट्वीट किया, ‘रविवार ये सभी गुट संघर्ष विराम के ठोस फामूर्ले और त्रिपोली के महत्वपूर्ण तथा स्वायत्त स्थलों से सशस्त्र सेनाओं को हटाने की योजना बनाने के लिए अपने सशस्त्र सेनाओं की गतिविधियों को रोकने, निगरानी और जांच के लिए सहमत हो गए। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को त्रिपोली में संघर्षरत विभिन्न गुटों को संघर्षविराम के लिए राजी कर लिया था। यूएनएसएमआईएल ने इसके अलावा इससे जुड़ी अन्य कोई जानकारी नहीं दी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।