शिक्षा विकास मंच की पुस्तकालय मुहिम को मिली हौसले की उड़ान
- अब 100 की जगह जिले के सभी सभी स्कूलों में खुलेंगी लाईबे्ररियां
- आज गांव बुर्ज हरी में खोली जाएगी लाईब्रेरी
मानसा (सुखजीत मान)। प्रसिद्ध रंगकर्मी मरहूम प्रो. अजमेर सिंह औलख चाहे ही इस दुनिया पर नहीं रहे परंतु उनकी याद व समाज को दी रचनात्मक शिक्षाआें को ताजा रखने के लिए शिक्षा विकास मंच ने जिले में 100 पुस्तकालय खोलने का जो कार्यक्रम बनाया हुआ था उसे अब 100 की जगह पूरे जिले में बढ़ा दिया है।प्रो. औलख की वर्षगांठ पर गांव बुर्ज हरी के स्कूल में पुस्तकालय का उद्घाटन कल 15 जून को प्रो. औलख की पत्नी व मनजीत कौर औलख द्वारा किया जाएगा। यह पुस्तकालय मंच के अलावा नेहरू युवा केंद्र व टीटू यादगरी स्पोर्ट्स क्लब के सहयोग से बनाई गई है।
मंच के सरप्रस्त सन्दीप व अध्यक्ष हरदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि शिक्षा विकास मंच मानसा द्वारा पहले पड़ाव दौरान 100 गांवों में स्कूल पुस्तकालय खोलने का लक्ष्य निश्चित किया था, परंतु जिले में अध्यापकों, साहित्यकारों, यूथ क्लबों व आम लोगों की तरफ से दिखाए जा रहे उत्साह को देखते जिले के हर गांव के सरकारी स्कूल में आधुनिक स्कूल पुस्तकालय खोलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा हर वर्ष 50 स्कूल पुस्तकालय खोलने का लक्ष्य निश्चित किया गया है व 5 वर्षाें दौरान जिले के सभी गांवों में पुस्तकालय खोल कर मानसा जिले को पंजाब का पहला ऐसा जिला घोषित किया जाएगा जहां हर गाँव, हर स्कूल में पुस्तकालय होगी।
टीटू यादगारी स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष हरदीप चौहान व सरपंच अजैब सिंह ने बताया कि गांव बुर्ज हरी से शुरू होने वाली ‘स्कूल-स्कूल पुस्तकालय’ मुहिम के लिए यूथ क्लबों व पंचायतों की तरफ से भरपूर भरवाँ सहयोग दिया जाएगा। मंच के जनरल सचिव राजेश बुढलाडा व सीनियर उप अध्यक्ष सुदर्शन राजू, भुपिन्दर सिंह, योगिता जोशी, गुरप्रीत कौर, आरती, सुरिन्दर कौर, बलविन्दर सिंह ने बताया कि मंच द्वारा अब तक प्रो. अजमेर सिंह औलख जिले की विभिन्न शहीदों को समर्पित 6 स्कूल पुस्तकालय खोली गई हैं व 7वीं स्कूल पुस्तकालय बुर्ज हरी में खोली जा रही है।