लंदन/रावलपिंडी (एजेंसी)। इंग्लैंड के आॅलराउंडर लियम लिविंग्सटन दाहिने घुटने की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट शृंखला से बाहर हो गये हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। लिविंग्सटन को पहले टेस्ट के दूसरे दिन फील्डिंग करते हुए घुटने में चोट आयी थी। ईसीबी ने बताया कि वह रिहैब के लिये मंगलवार को इंग्लैंड रवाना होंगे। इंग्लैंड ने फिलहाल अन्य दो टेस्ट मैचों के लिये लिविंग्सटन की जगह किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है।
अपना पहला टेस्ट खेल रहे लिविंग्सटन ने पहली पारी में नौ रन का योगदान दिया, जबकि दूसरी पारी में वह दौड़ते हुए संघर्ष करते नजर आये और पारी घोषित होने से पहले नाबाद सात रन का योगदान दे सके। इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के लिये मार्क वुड को टीम में बुला सकता है। वुड अपने कूल्हे की चोट के कारण पहले टेस्ट के लिये अपनी फिटनेस साबित करने में नाकाम रहे थे। दूसरी ओर, 18 वर्षीय स्पिनर रेहान अहमद भी इंग्लैंड के सबसे युवा टेस्ट खिलाड़ी के रूप में पदार्पण कर सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।