भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, नूहं, पलवल, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत व यमुनानगर के 389 परीक्षार्थी आज देंगे परीक्षा
-
परीक्षा से पूर्व सभी जिलों के परीक्षार्थियों को दिया जा रहा है दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। सुपर-100 लेवल-टू की परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है। कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश भर के सभी 22 जिलों के विद्यार्थियों की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होगी। परीक्षा 24, 26 व 28 सितंबर को ली जाएगी। विकल्प फाउंडेशन और शिक्षा निदेशालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में प्रदेशभर से 1222 विद्यार्थी शामिल होंगे। जिनमें 643 लड़कियां और 579 लड़कें शामिल हैं। वहीं सरसा जिला से 84 विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठेंगे।
लेवल वन उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी ही लेंगे भाग
जिला गणित विशेषज्ञ व नोडल अधिकारी नीरज पाहुजा ने बताया कि लेवल-वन की परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थी ही लेवल-टू की परीक्षा में भाग ले सकते हैं। लेवल-टू की परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थी ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की फ्री कोचिंग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिन जिलों के विद्यार्थियों की परीक्षा शुक्रवार 24 सितंबर को आयोजित होगी। उनकी दो दिवसीय ट्रेनिंग रेवाड़ी स्थित विकल्प फाउंडेशन के संस्थान में शुरू हो चुकी है। 26 सितंबर को जिन विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। उनकी ट्रेनिंग आज 24 सितंबर को शुरू होगी। वहीं जिन विद्यार्थियों की परीक्षा 28 सितंबर को होगी। उनकी ट्रेनिंग 26 सितंबर से शुरू होगी।
जिला अनुसार ये देंगे परीक्षाएं
24 सितंबर को भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, नूहं, पलवल, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत व यमुनानगर के चयनित विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें 201 लड़कियां और 188 लड़कें परीक्षा देंगे।
26 सितंबर को फतेहाबाद, हिसार, जींद, पानीपत व सरसा के चयनित विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें 210 लड़कियां और 192 लड़कें परीक्षा देंगे।
28 सितंबर को अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र व पंचकूला से चयनित विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें 232 लड़कियां और 199 लड़के परीक्षा देंगे।
‘‘शिक्षा निदेशालय व विकल्प फाउंडेशन ने सुपर-100 लेवल-टू की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होगी और 28 सितंबर को समाप्त होगी। सरसा जिला के 84 परीक्षार्थियों की 26 सितंबर को परीक्षा होगी। जबकि इनकी दो दिवसीय ट्रेनिंग आज शुक्रवार से रेवाड़ी विकल्प संस्थान में शुरू होगी। इस परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थी ही जेईई व नीट की फ्री कोचिंग ले सकेंगे।
संतकुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी, सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।