हरियाणा के 22 परीक्षा केन्द्रों पर 4 जून को होगी सुपर-100 बैच 2022-24 के चयन को लेकर लेवल वन परीक्षा

UGC NET Exam Cancelled
UGC NET Exam Cancelled : NEET के बाद NET में भी हुआ गड़बड़झाला, UGC-NET की परीक्षा रद्द, सीबीआई को सौंपी जाँच

31 मई रात्रि 12 बजे तक जारी रही पंजीकरण प्रक्रिया, डेढ़ घंटे की होगी परीक्षा

सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। सुपर-100 बैच 2022-24 के लिए विद्यार्थियों के चयन हेतु लेवल वन की परीक्षा 4 जून को होगी। परीक्षा को लेकर प्रदेशभर में 22 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है और 28 मई तक परीक्षा को लेकर प्रदेशभर में 6 हजार से अधिक परीक्षार्थी पंजीकरण करवा चुके थे तथा 31 मई रात्रि 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चलेगी। इनमें सरसा से 276 विद्यार्थी पंजीकरण करवा चुके थे। परीक्षा सुबह 11 बजे से बाद दोपहर 12: 30 बजे तक चलेगी। परीक्षा के लिए संबंधित विद्यालय मुखिया अधीक्षक होंगे और संबंधित विद्यालय मुखिया को प्रश्न पत्र व ओएमआर सीट्स के सील्ड पैकेट, वैंडर द्वारा 2 व 3 जून तक उपलब्ध करवा दिये जाएंगे।

परीक्षा अधीक्षक द्वारा परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए अपने ही विद्यालय में कार्यरत अध्यापक-अध्यापिकाओं की बतौर इंविजीलेटर नियुक्ति की जाएगी तथा परीक्षा के समय कम से कम एक महिला अध्यापिका की ड्यूटी होने जरूरी है। पर्यवेक्षक के रूप में जिला विज्ञान विशेषज्ञ व जिला गणित विशेषज्ञ परीक्षा आरंभ से लेकर समाप्ति तक केन्द्र पर ही उपस्थित रहेगा। पर्यवेक्षक परीक्षा के उपरांत भरी हुई ओएमआर सीट, हस्ताक्षर सीट व खाली ओएमआर सीट्स के सील्ड पैकेट विकल्प केन्द्र रेवाड़ी में परीक्षा के अगले दिन यानि 5 जून को सांय 5 बजे तक जमा करवाने होंगे।

एक कक्षा में बैठेगे 12 से 24 परीक्षार्थी

प्रत्येक कक्षा कक्ष में 12 से 24 परीक्षार्थियों के बैठने की उचित दूरी के साथ व्यवस्था की जाएगी तथा एक पंक्ति में छह: से ज्यादा परीक्षार्थियों को नहीं बैठाया जाएगा। परीक्षार्थी के पहचान पत्र मिलाने के बाद ही उसे परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र को 8 हजार रुपये की राशि विभाग द्वारा उपलब्ध करवा दी जाएगी।

8 हजार की राशि इन पर होगी खर्च

परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र को 8 हजार रुपये की राशि विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसमें से आर्ब्जवर को 500 रुपये, सुपरीडेंट को 400 रुपये दिया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा के दौरान 20 इंविजीलेटर की ड्यूटी रहेगी। जिसमें प्रत्येक को 250 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा एक क्लर्क की ड्यूटी रहेगी। जिसे 200 रुपये दिए जाएंगे। चार चुतुर्थ श्रेणी कर्मी भी परीक्षा के दौरान मौजूद रहेंगे। प्रत्येक को 150 रुपये मिलेंगे। साथ में स्टेशनरी इत्यादि के लिए 1300 रुपए दिए जाएंगे।

प्रदेशभर में 7543 बच्चों ने किया आवेदन

हरियाणा शिक्षा विभाग ने बुधवार को सरकारी स्कूलों की सुपर-100 परीक्षा से संबंधी शेड्यूल जारी कर दिया। यह परीक्षा 4 जून को होने जा रही है और इसके लिए राज्य के सभी जिलों में परीक्षा केन्द्र बने हैं। छात्रों की अधिक तादाद के मद्देनजर करनाल में 3 व जींद जिले में 2 परीक्षा बनाए गए हैं। प्रदेश भर से 7543 छात्रों ने सुपर -100 परीक्षा के लिए आवेदन किया है। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से 1 बजे तक तय किया गया है। विभाग ने जिला स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

परीक्षा को लेकर जारी दिशा-निर्देश

  • परीक्षा केन्द्र पर प्रात: 10 बजे के बाद केवल ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ही रहेगा।
  • परीक्षा का समय प्रात: 11 बजे से बाद दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा।
  • परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा आरंभ होने से आधा घंटा पहले एंट्री आरंभ होगी और परीक्षा आरंभ होने के आधा घंटे बाद तक परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में जा सकते है। परीक्षा समाप्ति से पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को केन्द्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
  • परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले बेल बजाकर ओएमआर सीट वितरित की जाएगी और 11 बजे एक और बेल बजाकर प्रश्न बुकलेट की सील खोलकर परीक्षा शुरू की जाएगी।
  • परीक्षार्थियों द्वारा भरी गई ओएमआर सीट 12:30 बजे से पहले एकत्रित न करें।
  • परीक्षार्थियों द्वारा भरी गई प्रश्न बुकलेट एंव ओएमआर सीट की क्रम संख्या सिग्नेचर सीट में अवश्य दर्ज कराएं। परीक्षार्थियों को दी गई प्रश्न पत्र बुकलेट परीक्षा समाप्ति के बाद वापिस नहीं ली जाएगी।
  • नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थी के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

सुपर-100 बैच 2022-24 में विद्यार्थियों का चयन करने के लिए लेवल वन की परीक्षा सरसा में शाह सतनाम जी मार्ग स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड में होगी। परीक्षा को लेकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 मई रात्रि 12 बजे तक जारी रहेगी।
-नीरज पाहुजा, नोडल अधिकारी सुपर-100 एवं जिला गणित विशेषज्ञ सरसा।


सुपर-100 बैच 2022-24 के लिए विद्यार्थियों के चयन हेतु लेवल वन की परीक्षा 4 जून को होगी तथा परीक्षा का समय डेढ़ घंटा रहेगा। परीक्षा को लेकर राज्य में 22 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर आधा घंटा पहले पहुंचना होगा।
– संत कुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी सरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।