सरसा जिला में बुनियाद कार्यक्रम के तहत 18 अप्रैल को होगी लेवल-3 की परीक्षा
- परीक्षा के बाद होगा बुनियाद ओरिएंटेशन प्रोग्राम
- राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में होगी बुनियाद लेवल-3 की परीक्षा
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: बुनियाद प्रोग्राम स्कूल शिक्षा विभाग व हरियाणा सरकार द्वारा विकल्प फाउंडेशन के माध्यम से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को सक्षम व प्रशिक्षित करने के लिए शुरू किया गया नींव कार्यक्रम है। जिला विज्ञान विशेषज्ञ एवं जिला बुनियाद नोडल अधिकारी डा. मुकेश कुमार ने बताया कि बुनियाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाना व उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण की नींव डालना है। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रतियोगिताओं जैसे एनटीएसई, किशोर वैज्ञानिक प्रोस्थान योजना के लिए तैयारी करवाई जाती है।
एनटीएसई परीक्षा एक छात्रवृति परीक्षा है। इसमें उतीर्ण होने वाले विद्यार्थी पीएचडी तक छात्रवृति पाने के हकदार हो जाते हैं। किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना परीक्षा उतीर्ण करने वाले विद्यार्थी भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु व भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में दाखिले के पात्र हो जाते हैं। इसके अतिरिक्त यह कार्यक्रम हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुपर-100 के चयन हेतु विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
बुनियाद को लेकर बनाए पांच केंद्र | Sirsa News
मिशन बुनियाद के तहत सिरसा जिला में रा. मा. स. व. मा. वि. सिरसा, रा. मा. स. व. मा. वि. डबवाली, रा. मा. स. व. मा. वि. नाथूसरी चौपटा, पीएमश्री रा. व. मा. वि. ओढां और रा. मा. स. व. मा. वि. ऐलनाबाद को बुनियाद केंद्र बनाया गया है। इनमें बुनियाद प्रोग्राम के तहत चयनित विद्यार्थी विकल्प संस्थान द्वारा ब्रॉडकास्ट किए गए लाइव या रिकॉर्डिड लैक्चरार के माध्यम से पढ़ाई करते हैं।
8वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि राजकीय विद्यालयों में 8वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी मिशन बुनियाद के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो विद्यार्थी बुनियाद लेवल 1, 2 और 3 यानि तीनों चरणों की परीक्षा उतीर्ण कर लेते हैं, वही बुनियाद प्रोग्राम का हिस्सा बनते हैं और ये विद्यार्थी कक्षा 9वीं और 10वीं की पढ़ाई सभी जिलों में स्थापित बुनियाद केन्द्रों पर करते हैं। पूरे हरियाणा राज्य में कुल 103 बुनियाद केंद्र विभाग द्वारा स्थापित किये जा चुके हैं और सिरसा जिला में कुल 5 बुनियाद केंद्र स्थापित किये जा चुके हैं। बुनियाद कार्यक्रम हेतु चयनित विद्यार्थियों के लिए पठन पाठन सामग्री, वर्दी, यातायात सुविधा इत्यादि का प्रबन्ध विभाग द्वारा किया किया जा रहा है। Sirsa News
बुनियाद कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति परीक्षाओं की तैयारी करने का मौका मिल रहा है। यह शिक्षा निदेशालय का सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को ऊपरउठाने का एक बेहतरीन प्रयास है।
– ज्ञान सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा।
बुनियाद लेवल-3 की परीक्षा एवं ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन 18 अप्रैल को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में होगा।
– डा. मुकेश कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ व नोडल अधिकारी बुनियाद प्रोग्राम।
यह भी पढ़ें:– Punjab Holiday: पंजाब से आई बड़ी खबर, स्कूल-कॉलेज व दफ्तर रहेंगे इस दिन बंद, जानिए वजह