लांधड़ी टोल हटाने के लिए नितिन गडकरी को लिखा पत्र
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। विपक्ष के नेता हमेशा से ही हरियाणा के राष्ट्रीय राजमार्ग उसे टोल (Toll) हटाने की मांग करते रहे हैं। पर ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी सत्ता पक्ष के नेता ने केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर स्थित लांधड़ी टोल प्लाजा को हटाने की गुहार लगाई है। ऐसा कांग्रेस को अलविदा कहकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले भिवानी व हिसार के पूर्व सांसद तथा आदमपुर से विधायक रहे पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई ने किया है। Hisar News
उनके इस पत्र के पीछे असल मायने क्या है? इसका तो उन्हें ही पता। पर इस पत्र ने एक बार तो आसपास के किसानों का दिल ज़ीत ही लिया। वर्तमान में कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य विश्नोई आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। हरियाणा की राजनीति के डॉक्टर माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई को भविष्य में भारतीय जनता पार्टी में अभी अहम जिम्मेदारी मिलने की चर्चा है। यही वजह है उनके पत्र लिखने के बाद आसपास के लोगों को टोल हटने की उम्मीद जाग गई है। Hisar News
कुलदीप बिश्नोई के पत्र लिखने के बाद लांधड़ी टोल प्लाजा से महज 35 किलोमीटर दूर स्थित रामायण/माईयड़ टोल प्लाजा को हटाने की भी वर्षों पुरानी मांग एक बार फिर उठ गई है। इस को हटाने के लिए जननायक जनता पार्टी के नेता एवं वर्तमान में हरियाणा के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था। अब उन्होंने कहा था यदि सत्ता में आने का मौका मिला तो रामायण टोल प्लाजा का एक एक पत्थर वह अपने हाथों से उखाड़ेंगे।
60 किलोमीटर के अंतर्गत नहीं हो सकते दो टोल प्लाजा
कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने केन्द्रीय मंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में निनित गडकरी ने देश में विश्व स्तरीय सडक़ बुनियादी ढांचे का निर्माण करने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है। जिस प्रकार से आपने देश के सभी राज्यों में नेशनल हाईवे का जाल बिछाया है, उससे न केवल परिवहन सुगम हुआ है, बल्कि भारत के राष्ट्रीय राजमार्गों की तुलना दुनिया के विकसित देशों से होने लगी है। अपनी दूरदर्शी नीतियां एवं राष्ट्रहितैषी सोच से उन्होंने देश के राष्ट्रीय राजमार्गों की कायाकल्प कर दी है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री का ध्यान वे हिसार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे-9 की तरफ आकर्षित करवाना चाहते हैं। Hisar News
गडकरी ने संसद में दिए भाषण को बनाया आधार
मात्र 35 किलोमीटर की दूरी पर ही दो टोल प्लाजा स्थापित कर दिए गए हैं, जिससे जहां परिवहन यात्रियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, वहीं हिसार जिले के आसपास के ग्रामीणों को भी काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। नेशनल हाईवे-9 पर माईयड़ टोल प्लाजा से लेकर लांधड़ी टोल प्लाजा की दूरी मात्र 35 किलोमीटर है, जबकि नितिन गडकरी ने संसद में दिए गए भाषण में भी यह कहा है कि किसी भी नेशनल हाईवे पर 60 किलोमीटर के अंतर्गत दो टोल प्लाजा नहीं बनाए जा सकते। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से मांग की कि गांव लांधड़ी टोल प्लाजा को हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि यात्रियों को हो रही दैनिक आर्थिक हानि व आसपास के ग्रामीणों को रही परेशानी दूर हो सके।
यह भी पढ़ें:– दो मासूम बालक साइकिल समेत नहर में गिरे