आओ एक-एक पौधा लगाएं, विश्व वातावरण दिवस मनाएं

Let's Approach One Plant, Celebrate World Environment Day

मलोट(सच कहूँ/मनोज)। पौधों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है, पौधे जहां हमें साफ सुथरा वातावरण व अन्य भी कई तरह के लाभ देते हैं वहीं दिन-प्रतिदिन वृक्षों की हो रही कटाई हमारे लिए चिंता का विषय बनी हुई है। वैसे तो कई समाजसेवी संस्थाएं पौधे लगा कर लोगों को भी जागरूक कर रही हैं परंतु इस चिंता का हल तब तक नहीं हो सकता जब तक बच्चा -बच्चा पौध् नहीं लगाता भाव ‘हर इन्सान एक पौधा जरूर लगाए’ पर अमल नहीं होता। जिला कोआर्डीनेटर डॉ. सुखदेव सिंह गिल और ब्लॉक मलोट के कोआर्डीनेटर ने कहा कि आज की घड़ी में वातावरण को प्रदूषित होने से बचाना चिंता का विषय है और हमें इस समस्या के साथ निपटने के लिए खुद व अन्यों को पौधे लगाने के लिए जागरूक करना होगा।

उन्होंने कहा कि वह भी अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे व समाजसेवी संस्थाओं को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करेंगे, जिससे वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से मौसम भी इतना गर्म है कि मानो जैसे भट्टी तप रही हो यह भी इसी का परिणाम है कि प्रतिदिन की वृक्षों की कटाई हो रही है। इस लिए हमें इस समस्या के हल के लिए पौधे लगाने अति जरूरी हैं।

जिला होम्योपैथिक मैडीकल अधिकारी डॉ. हरिन्दर सिंह ने कहा कि ग्लोबल वॉर्मिंग के लगातार हो रहे वृद्धि कारण विश्व वातावरण दिवस के महत्व का एहसास हुआ है। उद्देश्य एक ही है कि मानव जाति के अस्तित्व व प्रकृति का तालमेल समान हो। आओ मिल कर अधिक से अधिक वृक्ष लगा कर, पानी की बूंद बूंद बचा कर, हवा के प्रदूषण को जहर मुक्त करें।

  • डेरा सच्चा सौदा का पौधारोपण में भरपूर योगदान

वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी का बहुत बड़ा योगदान है और पूज्य गुरू जी ने वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए 15 अगस्त 2009 से पौधे लगाने की मुहिम की शुरूआत कर साध-संगत को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया, जिसके अंतर्गत साध-संगत 15 अगस्त पर हर खुशी गमी के मौके पर पौधारोपण करती है और अब तक करोड़ों पौधे साध-संगत लगा चुकी है और लगातार लगा रही है।

  • पैरों से पौधे लगा लोगों को किया पौधे लगाने के लिए प्रेरित

चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनावों में लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक करने के लिए सुखवीर सिंह को जिला स्तरीय ब्रांड अम्बैसडर बनाया गया था, जिसके अंतर्गत सुखवीर सिंह ने ‘मेरी वोट मेरी ताकत’ मुहिम के अंतर्गत लोगों को अधिक से अधिक वोटें डालने के लिए प्रचार किया था और अब सुखवीर सिंह विश्व वातावरण दिवस मौके क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। इस मौके सुखवीर सिंह ने गांव उड़ांग के सरकारी स्कूल में अपने पैरों से पौधा लगाकर पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।