कोरोना के 40 हजार से कम मामले, रिकवरी दर 92.64 फीसदी

Coronavirus

नयी दिल्ली l पिछले कुछ दिनों की तुलना में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नये मामलों में कमी आयी है और ये 40 हजार से नीचे आ गए हैं वहीं इसको मात देने वालों की दर (Corona Recovery Rate) 92.64 फीसदी हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 38,074 नई पुष्टि हुई है तथा 42,033 मरीज स्वस्थ हुए तथा 448 लोगों की मृत्यु हो गयी है। इन्हें मिलाकर अब तक 85.91 लाख लोग संक्रमित हुए है जिनमें से 79.59 लाख स्वस्थ्य हो चुके है और 1,27,059 लोगों ने जान गंवाई है। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ्य होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 4,408 घटकर अब 5,05,265 रह गये हैं।

इस समय स्वस्थ होने वालों की दर 92.64, मृत्यु दर 1.48 तथा सक्रिय मामलों की दर 5.88 फीसदी

इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित हुए महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों की फिर से एक लाख के ऊपर हो गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 3,192 सक्रिय मामलों की वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़कर 1,00,488 तक पहुंच गयी। जबकि 85 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 45,325 हो गयी है। इस महामारी से निजात पाने वाले की संख्या बढ़कर 15.77 लाख से अधिक हो गयी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।